पढिएः आखिर क्यों कहा पार्क घूमने आए युवक ने राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क रेंज अधिकारी को थैक्यू...!

फोटो परिचय-युवक को रूपयांे से भरा पर्स लौटाते रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी।

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क मोतीचूर रेंज अधिकारी ने रुपयों से भरा पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय 

महेश पंवार
महेश पंवार
रायवाला। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क मोतीचूर रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने रुपयों से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। पर्स मालिक अपने परिवार के साथ पार्क की सैर करने आया हुआ था। वहीं पर्स मिलने के बाद युवक ने रेंज अधिकारी को धन्यवाद करते हुए कहा कि आज के युग में ऐसी ईमादारी होना बड़ी बात है। 
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क मोतीचूर रेंज अधिकारी शैलंेद्र सिंह नेगी ने एक युवक का रूपयों से भरा हुआ पर्स लौटाकर ईमादारी का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार रेंज अधिकारी शाम के समय कोयलपुरा चैकी की तरफ गश्त पर निकले थे कि रेंज कार्यालय से कुछ ही दूरी पर बने वाॅटर हाॅल के पास सड़क किनारे एक पर्स पड़ा हुआ मिला। पर्स में छह हजार नौ सौ छत्तीस रूपए, पहचान पत्र, आधार कार्ड था। रेंज अधिकारी ने पर्स से मिले विजिटिंग कार्ड पर लिखे फोन नंबर पर बात कर पर्स से संबंधित जानकारी लेनी चाही तो उक्त युवक ने बताया कि यह पर्स उसके बड़े भाई प्रभाकर सेठी निवासी सरायपीर आजमगढ़ उत्तरप्रदेश का है जो कहीं गिर गया है। उसने बताया कि उसका भाई अपने खोए हुए पर्स की तलाश कर रहा है। जिसके बाद प्रभाकर को रेंज कार्यालय बुलवाया गया। उसने रेंज अधिकारी को बताया कि वह परिवार के साथ हरिद्वार घूमने के लिए आया हुआ था। आज वह अपने परिवार के साथ वन्यजीवों के दीदार करने के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क गया था। इसी दौरान उसका पर्स कहीं खो गया। खोया पर्स पाने के बाद प्रभाकर की खुशी का ठिकाना नही था। जिसके बाद उसने रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी का आभार जताया। प्रभाकर ने कहा कि आज के युग में इस तरह की ईमादारी होना एक बड़ी बात है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇