सिंचाई विभाग भूला! तो काश्तकारों खुद नहर ठीक करने को हुए मजबूर..

प्रतीतनगर में सिंचाई नहर की सफाई करते काश्तकार।
फोटो परिचय-प्रतीतनगर में सिंचाई नहर की सफाई करते काश्तकार।

सिंचाई नहर की सफाई न होने से काश्तकारों को हो रही परेशानी

सिंचाई विभाग की लापरवाही किसानों पर पड़ रही भारी, सिंचाई नहरों में बह रहा है घरों का दूषित पानी


महेश पंवार
महेश पंवार
रायवाला। धान की फसल की रोपाई का समय नजदीक है और सिंचाई नहरों की हालत देखकर किसानों के पसीन छूट रहे है। सिंचाई विभाग की लारवाही के चलते किसानों को खुद ही नहरों की सफाई करनी पड़ रही है। आरोप है कि सिंचाई नहरों की सफाई के नाम पर विभाग लाखों रूपए डकार चुका है। 
धान की रोपाई के लिए खेतों में धान की पौध तैयार होने को है। किसानों की मानें तो 15 से 20 दिनों के भीतर धान की रोपाई भी शुरू हो जाएगी। सिंचाई नहरों और गूलों की बदहाल सूरत किसानों को परेशान कर रही है। हर वर्ष की भांति इस बार भी सिंचाई नहरों और गूलों की हालत बेहद खराब है। स्थानीय काश्तकारों का कहना है कि सिंचाई नहरों की हालत इतनी खराब है कि धान की रोपाई कर पाना मुश्किल लग रहा है। उनका कहना है कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं जो काम सिंचाई विभाग को करना था वह काश्तकारों को करना पड़ रहा है। काश्तकार गोविंद राम चमोली का कहना है कि सिंचाई विभाग उनको हर साल सिंचाई नहर की सफाई करते हैं उनका कहना है कि नहरों की सफाई के नाम आने वाले बजट को विभाग द्वारा ठिकाने लगा दिया जाता है। हर्षमणी का कहना है वह हर छह माह में सिंचाई का बिल जमा करते हैं लेकिन सिंचाई नहरों की सफाई के नाम पर उनको ठगा जा रहा है। धान की रोपाई का समय नजदीक आ रहा है जिसके चलते स्थानीय काश्तकारों ने खुद ही सिंचाई नहरों की सफाई करने का मन बनाया और दर्जनों की संख्या में एकत्र काश्तकारों ने नहरों और गूलों की सफाई की। कमलेश झा, कांता देवी, पार्वती देवी, रेखा, गोविंद पुण्डीर, लक्ष्मण, मुन्ना सिंह, परमानंद, रूकमणी देवी, रजनी देवी और पुरूषोत्तम भटट आदि ने सिंचाई नहर की सफाई की। इतना ही नही सिंचाई नहरों में घरों का दूषित पानी बह रहा है। काश्तकारों ने विभाग से मांग की है कि एसे लोगों के खिलाफ कार्रवाही की जाए जिनके घरों का गंदा पानी सिंचाई नहरों में छोड़ा जा रहा है। अवर अभियंता सिंचाई विभाग कुलदीप सिंह ने बताया कि धान की रोपाई से पहले ही सिंचाई नहरों की सफाई करायी जाएगी। उन्होने बताया कि एक सप्ताह के भीतर नहरों की सफाई करा दी जाएगी। कहा कि सिंचाई नहरों में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇