![]() |
फोटो- मन्नत पूरी होने के बाद ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में गंगा आरती करते श्याम जाजू। |
![]() |
संजय शर्मा |
ऋषिकेश। भाजपा की बम्पर जीत का असर अभी तक थमा नहीं है, कार्यकर्ताओं के साथ जशन की बात तो सुनी होगी लेकिन बात करें मनोकामनाओं की तो भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू अपने परिवार सहित ऋषिकेश की सुप्रसिद्ध त्रिवेणी घाट की गंगा आरती में पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि मुझे उत्तराखंड और दिल्ली का चुनाव प्रभारी बनाया गया था, इन दो जगहों से बड़ी जीत भारतीय जनता पार्टी को मिली है, इसके लिए में पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूँ साथ ही मैंने मां गंगा से मनोकामना मांगी थी वो पूरी हुई इसलिए आज में गंगा आरती में शामिल होने आया हूँ।
वहीं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू का स्वागत करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि बहुत ही खुशी जाहिर करते है व सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देता हूँ जिहोने मेरी ऋषिकेश विधानसभा सभा से सबसे ज्यादा वोटों से विजय बनाने का काम किया, माँ गंगा ऐसे ही कृपा बनाये रखे।