रुद्रप्रयाग : शंकराचार्य माधवाश्रम जी ने एक बार सरकार को स्थिर करने में की थी मदद-सीएम त्रिवेन्द्र..

राजेश नेगी/रुद्रप्रयाग।
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज रुद्रप्रयाग के बैंजी गांव पहुचे, सीएम के साथ ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व विधायक भरत चौधरी भी साथ रहे, सीएम त्रिवेन्द्र ने अगस्तमुनि के बैंजी गांव में श्री तुंगनाथ महायज्ञ समिति द्वारा आयोजित ब्रहमलीन ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज  की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत गीता, श्रीमद देवी भागवत महापुराण, श्री शिव महापुराण कथा व शिव चंडी यज्ञ में प्रतिभाग किया। वही सीएम त्रिवेन्द्र रावत अगस्तमुनि के बैंजी गांव में 'पर्वतीय लोक संग्रहालय' का भी आज अनावरण किया, सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश वासियों को गंगा दशहरा की बधाई दी, सीएम ने कहा कि ब्रहमलीन ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य माधवाश्रम ऐसे संत थे जिन्होंने देश को एक दिशा दी, उनके व्यक्तित्व के अनुरूप उनके गांव बैंजी में जमीन उपलब्ध होने पर विशाल संग्रहालय बनाया जाएगा।
आपको बतादें कि सीएम त्रिवेन्द्र सिंह  रावत ब्रहमलीन ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य माधवाश्रम जी के शिष्य रहे हैं यही कारण रहा कि आज की जनसभा में सीएम ने पुराने एक समय की याद करते हुए कहा कि एक बार उत्तराखंड की राजनीति में उथल पुथल मची थी तब ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य माधवाश्रम जी ने मुझे बुलाया और उसका हल बताया, जिसके बाद तत्कालीन उत्तराखंड सरकार में स्थिरता आ पाई, ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य माधवाश्रम जी जैसे संत देश व लोगों के कल्याण के लिए  हमेशा अग्रिन रहते आये हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇