Big Breaking: जखोली के बुढना गांव में गैस सिलेंडर फटने से घर जलकर हुआ राख!

रामरतन पंवार/
जखोली के ग्राम पंचायत बुढना के टमोटियाणा मे आज सुबह करीब 6 बजे के लगभग चार कमरो के आवासीय मकान में गैस सिलेंडर फट जाने के कारण आग लग गयी। 
आपको बतादें कि बुढना गांव की दिपीका देबी पत्नी राजेंद्र लाल जब सुबह अपने लिए चाय बनाने एक कमरे से उठ दूसरे कमरे गयी थी जहां गैस सिलेंडर रखा हुआ था। जैसे ही दपीका देबी ने चुल्हे का बटन खोला वैसे ही रेगुलेटर मे आग लग गयी।आग लगते देखकर दिपीका देबी घर से बाहर निकल गई तथा जोर जोर से चिल्लाने लगी। चिलाने आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये‌ जब तक लोग  घटना स्थल पर इकट्ठे हुए तब तक पूरा मकान आग की चपेट मे आ गया तथा मकान सहित घर के अंदर रखा सारा सामान, नगदी, जवाहरात बच्चों के स्कूल के प्रमाण पत्र सहित घरेलू उपयोग मे आने वाला सामान जल कर राख हो गया 
ग्रामीण जितेंद्र नैथानी का कहना है कि अगर गांव मे पानी की उचित व्यवस्था होती तो आग पर काबू पाया जा सकता था लेकिन नलो मे पानी न आने के कारण आग पर काबू नही पाया जा सका। राजेंद्र लाल का परिवार गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हैं। और आज आलम ये है कि उस परिवार के पास रहने खाने के लिए कुछ नही बचा।आग की सूचना ग्राम प्रधान बिक्रम सिंह राणा ने तहसील जखोली तथा पुलिस चौकी जखोली को दी
सूचना मिलते ही तहसीलदार जखोली व पुलिस मौके पर पहुंची। मकान मे आग बुझाने में कुन्दन पंवार,गीता राम,सरत सिंह गहरवार,प्रकाश नैथानी, जगमोहन कंडवाल आदि ने सहायता की।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇