Breaking news : तीरथ V/s खंडूडी परिवार में नही कोई दूरियां! तीरथ-ऋतु खंडूड़ी साथ-साथ पहुचे नीलकंठ के दर्शन के लिए..

संजय सिंह/ऋषिकेश।
यमकेश्वर। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आज नीलकंठ महादेव पहुचे, जहां सांसद तीरथ सिंह रावत ने भगवान नीलकंठ महादेव के दर्शन कर जलाभिषेक किया, सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ यमकेश्वर से भाजपा विधायक व पूर्व सीएम बी सी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूडी भी पहुची, दोनों ने साथ मिलकर भगवान नीलकंठ महादेव में दर्शन किये व पूजा अर्चना की, जिसके बाद दोनों ने नीलकंठ मंदिर के महंत सुभाष पूरी जी महाराज से मिलकर आर्शीवाद लिया। 
दरअसल तीरथ सिंह रावत ऋतु खण्डूड़ी के भाई मनीष खंडूडी को हराकर गढ़वाल सांसद बने हैं, ऐसे में लोकसभा चुनाव के समय चर्चाएं जोर पर थी कि चुनाव के समय खंडूडी परिवार व तीरथ सिंह रावत के बीच दूरियां स्वभाविक रूप से बढ़ गयी थी, लेकिन इसका असर चुनाव पर पड़ा हो ऐसा प्रतीत नही होता, लेकिन अब लोकसभा चुनाव निपट चुके हैं तो तीरथ व खंडूडी परिवार की दूरियां भी सामान्य हो गयी हैं, ओर इसका प्रत्यक्ष उदाहरण नीलकंठ महादेव में दिखा जहां सांसद तीरथ सिंह व विधायक ऋतू खंडूडी ने मिलकर पूजा अर्चना की। 
इस मौके पर महंत नीलकण्ठ मंदिर सुभाष पूरी जी महाराज, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, महावीर प्रसाद कुकरेती, धन सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह रौथाण, ग्राम प्रधान तोली रविन्द्र नेगी, व्यापार सभा अध्यक्ष बृजेश चौहान, भाजपा युवा मोर्चा से अवनीश नौटियाल व मंदिर समिति से शिवानंद गिरी गोस्वामी, मुकेश नौटियाल, सुमित पँवार, धर्मवीर पंवार, राजबीर सिंह, दीपक सिंह आशीष राणा आदि मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇