ऊखीमठ में बीडीसी की बैठक, पांच साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो से संतुष्ट नही थे सदस्य..!
![]() |
| फोटो परिचय - ऊखीमठ ब्लॉग में हुई बीडीसी की बैठक। |
हरीश चन्द्र/उखीमठ। शुक्रवार को ब्लॉग सभागार ऊखीमठ में बीडीसी बैठक आहूत की गई जिमसें बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सन्तलाल शाह के द्वारा की गई। बैठक में केदारनाथ घाटी व ऊखीमठ ब्लॉग के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, व ग्राम प्रधानो ने विकास कार्यो की धीमी रफतार को लेकर आक्रोश प्रकट किया।
बीडीसी बैठक में समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपने पाच साल में किये गये कार्यकाल में अधूरे काम न होने पर अपने गुस्से को प्रशासन के ऊपर फोड़ा, वही दूसरी ओर बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख सन्तलाल शाह ने कहा कि क्षेत्र में पाच सालो में कई कार्य अधूरे छुटना व विकास कार्यो की धीमी रफतार चिन्ता विषय जरूर बना है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि मात्र 5 सालों में क्षेत्र की सभी समस्याओं का हल नही कर सकता, इसके लिए जनप्रतिनिधियों को प्रयाप्त समय चाहिए, प्रमुख ने सभी जनप्रतिनिधियों को पांच साल के कार्यकाल पूरा करने व सदन की अन्तिम बीडीसी बैठक की बधाई व नए सदन के लिए दोबारा चुनकर आने की शुभकामनाएं दी, वही जिला पंचायत सदस्य फाटा राजाराम सेमवाल ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई समस्याऐं जस की जस बनी हुई हैं, उनके क्षेत्र में सोलर लाइट की कमी व प्रधानमंत्री आवास के आवंटन में भी दिक्कतें हैं, इन सभी समस्याओं से वो शासन-प्रशासन को कई बार अवगत करवा चुके हैं, लेकिन पाच साल खत्म होने कोे है पर अभी तक स्वीकृति नही हुई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी यशपाल सिंह टम्टा, कनिष्ठ प्रमुख नर्मदा देवी, पूर्व ब्लॉग प्रमुख ममता नोटियाल, स्वास्थ्य, उद्यान, शिक्षा, समाज कल्याण, व पीडब्ल्यूडी विभागों के अधिकारी व समस्त प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पचायत सदस्य मौजूद रहे।
