सड़क बना नही पाए लोनिवि के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के सिर फोड़ दिया ठींकरा, रायवाला प्रतीतनगर संपर्क मार्ग पूरा करने की तिथि भी हुई समाप्त, एक साल में लोनिवि नही कर पाया 30 प्रतिशत कार्य
![]() |
| फोटो परिचय-रायवाला में एक साल से लटका पड़ा सड़क चैड़ीकरण का कार्य। |
![]() |
| महेश पंवार |
गौरतलब है कि राज्य वित्त के साढ़े पांच करोड़ की लागत से पांच किलोमीटर लंबे रायवाला-प्रतीतनगर संपर्क मार्ग का चैड़ीकरण व मरम्मत कार्य किया जाना था। कार्य की घोषणो को पूरा एक साल बीत चुका है लेकिन धरातल पर कार्य 30 प्रतिशत भी नही हो पाया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एक साल पहले सात जुलाई को इस कार्य का शिलान्यास किया था। आलम यह है कि कई जगहों पर गंदे पानी की निकासी की नाली को तोड़ दिया गया। गंदा पानी अब सड़कों पर खुलेआम बह रहा है। क्षतिग्रस्त सड़क हादसों को न्योता दे रही है। बता दें कि समय रहते नाली का उपाए न किया किया तो बरसात में लोगों का यहां से गुजरना दुभर हो जाएगा। लेकिन खास बात यह है कि सड़क कार्य करने में नाकाम विभाग अपनी लापरवाही छिपाने के लिए अब स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों को ही दोषी बता रहा है। लोकनिर्माण विभाग की ओर से ग्राम प्रधान प्रतीतनगर व रायवाला गांव को एक पत्र भेजा है जिसमे कहा गया है कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सड़क निर्माण में विवाद किया गया। इस तरह का पत्र मिलते ही ग्राम प्रधान खुद चकित रहे गयी है। ग्राम प्रधान रायवाला राखी गिरि ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि या ग्रामीण द्वारा विवाद नही किया गया है। उनका कहना है कि लोक निर्माण विभाग अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए जनप्रतिनिधियों व जनता पर आरोप लगा रहा है। ग्राम प्रधान के अनुसार उन्होंने विभाग को एक पत्र के माध्यम से यह कहा गया था कि नालियों के गंदे पानी को गंगा में ने डालकर विभाग इसके लिए ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था करे। इससे गंगा का पानी दूषित होगा। विभाग अनावश्यक आरोप लगाकर क्षेत्र के जनप्रतिधियों की छवि खराब कर रहा है।

