जानिए.. आखिर क्यों की छात्रों ने की कार्तिक स्वामी ट्रेक पर सफाई !

छात्रों ने की कार्तिक स्वामी ट्रेक पर सफाई

कुलदीप राणा आजाद
रूद्रप्रयाग। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पोखरी नागनाथ के छात्रों द्वारा चमोली व रूद्रप्रयाग जिले की सीमा पर स्थित कनकचौरी से 4 किलोमीटर ऊपर क्रोंच पर्वत कार्तिक स्वामी धाम तक सफाई अभियान चलाया गया। कार्तिक स्वामी मंदिर में इन दिनों महा  यज्ञ हो रहा रहा है जिस कारण हर रोज यहा भारी तादात में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं द्वारा खाने पीने की सामग्री, प्लास्टिक पन्नियां, बोतल आदि कचरा यहां के बुग्यालों में फेंका जा रहा है जिस कारण यहां की सुन्दरता पर ग्रहण लग रहा है। इस स्थिति को ठीक करने के लिए छात्रों ने सफाई अभियान चलाया जिसमें करीब  5 क्विंटल कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक और पूर्व छात्र संघ अध्य्क्ष संदीप बर्त्वाल ने लोगो से कूड़े को कूड़ेदान में डालने की अपील की और साथ ही सभी लोगो को स्वच्छ्ता की सपथ दिलायी।।। अभियान में जिला सहसंयोजक संदीप बर्त्वाल , नगर मीडिया प्रभारी व नगर  सदस्यता प्रमुख अभिषेक बर्त्वाल ,  सुसील मोहित सुभम अमन  करन बर्त्वाल इंद्रभूषण  सुखबीर रमोला रोबिन ने हिस्सा लिया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇