Big Breaking : तेज तूफान के बाद रेल लाइन पर गिरा पेड़, रेल यातयात हुआ प्रभावित..

तेज तूफान
फोटो परिचय--रायवाला में ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर खड़े यात्री।

महेश पंवार
रायवाला। सुबह चली तेज हवा के चलते ऋषिकेश रायवाला रेलवे लाइन पर पेड़ गिर गया। वीरभद्र रेलवे स्टेशन के पास गिरे पेड़ की वजह से रेल यातायात कई घंटों तक बाधित रहा जिसकी वजह से यात्रियों को भी खासी परेशानियों का सामना करना। तेज बारिश और तूफान के कारण वीरभद्र रेलवे स्टेशन के पास एक पेड़ टूट कर गिर गया जिसकी वजह से रेल यातायात काफी देर तक बाधित रहा ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर आशीष कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने की वजह से जम्मूतवी एक्सप्रेस 2 घंटे बाधित रही वही बाड़मेर एक्सप्रेस लगभग 45 मिनट तक रायवाला जंक्शन पर ही खड़ी रही। आशीष कुमार ने बताया कि इन दो ट्रेनों के अलावा किसी भी ट्रेन पर कोई असर नहीं पड़ा है हालांकि अब यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
फोटो परिचय--रायवाला में ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर खड़े यात्री।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇