रुद्रप्रयागः पुलिस के इस सिपाही ने डीएम को धमकाया, चुप हो जाओ वरना जेल की हवा खाओगे..जानिए क्यों !

पुलिस के इस सिपाही ने डीएम को धमकाया, चुप हो जाओ वरना जेल की हवा खाओगे..जानिए क्यों !

राजेश नेगी।

ईमानदारी की मिशाल बने सिपाही मोहन सिंह

घटना दरअसल दो दिन पूर्व की है जब डीएम मंगेश घिल्ड़ियाल केदारनाथ यात्रा मार्ग पर यात्री का भेष बना व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे, इस दौरान उन्होंने सोनप्रयाग में गौरीकुंड तक प्राइवेट वाहन ले जाने का वहां ओर तैनात पुलिस के सिपाही से अनुरोध किया, सिपाही के न मानने पर यात्री भेष धरे डीएम रुद्रप्रयाग ने 200 रुपये का प्रलोभन भी दिया, जिससे स्वाभिमानी सिपाही डीएम पर भड़क गया, ओर सिपाही ने वाहन ले जाने की बात तो दूर, गुस्से में डीएम को चेतावनी दी कि अगर वो नहीं माने तो उनको सलाखों के पीछे डाल देंगे, मोहन सिंह नियम-कायदों पर अड़े रहे और चेतावनी दी कि रिश्वत देने के अपराध में वह उन्हें बंद करा देेंगे। डीएम कांस्टेबल के इस रवैये से बेहद प्रभावित हुए और उनको सम्मानित करने का निर्णय लिया, और अब जल्द ही सिपाई मोहन सिंह को डीएम 5 हजार नगद ईनाम के साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित करेंगे। 
जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा पड़ावों पर यात्रियों का भारी दबाव है। बावजूद इसके कई अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। कॉन्स्टेबल मोहन सिंह ने भी अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है, इसलिए ऐसे पुलिस कर्मी को सम्मान पाने का पूरा हक है। कांस्टेबल को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो डीएम को रोक रहे हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇