आदमखोर गुलदार ने फिर दी दस्तक! गौशाला में घुसकर मवेशी को बनाया निवाला.. घटना के बाद से ग्रामीणों में है दहशत का माहौल...

आदमखोर  गुलदार ने  एक बार फिर एक मवेशी को  अपना निवाला बनाया है  घटना के बाद से ही  स्थानीय ग्रामीणों में  दहशत बनी हुई है  ग्रामीणों का कहना है कि  पार्क प्रशासन  ग्रामीणों की सुरक्षा  को लेकर  लापरवाह बना हुआ है


महेश पंवार / रायवाला। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर गुलदार ने दस्तक देकर यहां के ग्रामीणों की नींद और चैन छीन लिया है  रविवार की रात आदमखोर गुलदार वार्ड नंबर आठ में गुड्डी देवी पत्नी सुभाष चन्द्र भट्ट के आंगन में  जा धमका  यहां उसे  गौशाला में बना  हुआ  बछड़ा मेला  जिसके बाद  आदमखोर ने  बछड़े पर हमला कर  उसे निवाला  बना लिया। घटना की जानकारी रेंज अधिकारी को दी गई जिसके बाद वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया उपप्रधान दीवान सिंह चौहान  ने बताया कि पार्क से सटे क्षेत्रों में  गुलदार का आतंक  थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन गुलदार को गांव के इर्द-गिर्द देखा जाता है उन्होंने बताया कि इसकी सूचना लगातार वन विभाग को दी जाती है लेकिन पार्क प्रशासन ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरत रहा है। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने पार्क और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच पुस्ता व ऊर्जा तार बाड़ लगाए जाने की मांग की थी। आरोप है कि पार्क प्रशासन ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह बना हुआ है पार्क प्रशासन के आश्वासन के बाद भी ना तो ऊर्जा तार बाड़ लगाई गई और ना ही पुश्ते का निर्माण किया गया जिसके चलते हैं आए दिन गुलदार व हाथी रिहायशी क्षेत्र में घुस जाते हैं।
आदमखोर  गुलदार
फोटो परिचय - मवेशी पर हुए गुलदार के हमले के बाद मौके का जायजा लेते वनकर्मी। 
उधर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अधिकारियों के अनुसार वन कर्मियों की टीम आदमखोर गुलदार की  लोकेशन  ट्रेस करने में  जुटी हुई है उन्होंने  बताया कि इन दिनों आदमखोर गुलदार की लोकेशन सत्यनारायण सेक्शन मैं दिखाई दे रही है। रेंज  अधिकारी  शैलेंद्र सिंह रावत  ने बताया कि खतरे को देखते हुए सत्यनारायण मन्दिर, हरिद्वार हाइवे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं साथ ही उक्त क्षेत्रों में कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। संवेदनशील सम्पर्क मार्ग पर झाड़ियों का कटान भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि राजाजी पार्क से सटे  प्रतीतनगर, रायवाला गौहरीमाफी, खांडगांव, वैदिक नगर और हरिपुरकलां क्षेत्र में आदमखोर गुलदार अब तक छह साल के भीतर 24 लोगों को निवाला बना चुका है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇