खुशखबरी: अब बसों के किराए में मिलेगी अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को छूट..

अगस्तमुनि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए खुशखबरी है, अब जल्द ही उन्हे दूरदराज के क्षेत्रों से काॅलेज आने के लिए बसों में स्पेशल छुट की सुविधा मिलेगी, इससे प्रतिदिन अगस्तमुनि महाविद्यालय आने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।  
फोटो- एआरटीओ मोहित कुमार को ज्ञापन देने हुए अगस्तमुनि महाविघालय के छात्रसंघ अध्यक्ष लवकुश भट्ट। 

 रिपोर्ट- हरीश चंद्र 
अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में दूर दराज के सैकड़ों छात्र व छात्राएं पढ़ाई करते है जिन्हे प्रतिदिन वाहनों व बसों में अगस्त्यमुनि महाविद्यालय आना होता है, रोजना बसों ओर टैक्सीयों का किराया चुकाना गरीब छात्र छात्राओं के लिए मुश्किल का काम होता है, जिसके परिणाम स्वरूप कई गरीब छात्र तो प्रतिदिन अगस्त्यमुनि महाविद्यालय तक नही आ पाते, लेकिन अब गरीब ही नही बल्कि प्रत्येक छात्र के लिए खुशखबरी ये है कि अब जल्द ही उन्हे बसों के किराया में स्पेशल छुट मिलने वाली है, इसके लिए बकायदा परिवहन विभाग के एआरटीओ मोहित कोठारी ने जीएमओयू लिमिटेड कोटद्वार व टीजीएमओयू लिमिटेड ऋषिकेश को पत्राचार कर अपना अनुमोदन कर दिया है। 
फोटो- एआरटीओ मोहित कुमार द्वारा जीएमओयू लिमिटेड कोटद्वार व टीजीएमओयू लिमिटेड ऋषिकेश को भेजा गया पत्र। 
दरअसल अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष लवकुश भट्ट ने एआरटीओ रुद्रप्रयाग मोहित कोहली के सामने  1 जनवरी 2019 छात्र छात्राओं  की इस दिक्कत को रखा था, जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष लवकुश भट्ट ने अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के छात्रों के लिए बसों के किराए में छूट की मांग की थी, ओर अब परिवहन विभाग रूद्रप्रयाग ने छात्रसंघ अध्यक्ष व छात्र छात्राओं की इस मांग के निराकरण करते हुये अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में समस्त छात्र छात्रों के बसों में किराया कम करने के लिए जीएमओयू लिमिटेड कोटद्वार व टीजीएमओयू लिमिटेड ऋषिकेश को पत्राचार कर अपना अनुमोदन कर दिया हैं, तो अब जल्द ही छात्र छात्राओं  को बसों के किराया में रिहायत मिलना तय है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇