खनन माफिया के हौसले बुलंद, तहसीलदार की गाड़ी कुचलने की कोशिश, कानूनगो समेत 6 राजस्व कर्मचारियों की हालत गंभीर..

खनन माफ़िया के हौसले बुलंद
फोटो परिचय- खनन माफिया द्वारा तहसीलदार की गाड़ी को हमला कर किया गया क्षतिग्रस्त।
महेश पंवार/हरिद्वार। हरिद्वार में खनन माफ़िया के हौसले बुलंद हैं, डीएम दीपक रावत के ट्रांसफर हुए अभी 1 दिन भी नही हुआ खनन माफिया ने प्रशासन के अधिकारियों पर हमले शुरू कर दिए, खनन माफिया के बुलंद हौसले तो देखिए कि ताजा मामले में तहसीलदार लक्सर की गाड़ी पर खनन माफिया ने सुबह 5 बजे  ट्रॉली चढ़ा दी। खनन माफिया के हमले में कानूनगो सहित आधा राजस्व कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
आपको बतादें कि हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में रुड़की तिराहे के पास शुक्रवार सुबह 5 बजे के करीब ये पूरी घटना हुई, सुबह राजस्व टीम ने अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया तो खनन माफिया ने तहसीलदार की गाड़ी को टैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। जिससे उसमें सवार सभी अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय तहसीलदार मौजूद नहीं थे, जबकि ड्राइवर, तीन लेखपाल, कानूनगो व एक होमगार्ड का जवान गाड़ी में चल रहे थे। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली व उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇