घोर कलयुग : रूद्रप्रयाग में नाबालिग लड़कियों का देह व्यापार, मां करवाती थी बेटी से गन्दा काम, जांच में खुले रहे हैं और भी कई राज

देह व्यापार के मामले में दो आरोपियों पर मुकदमा कायम, जांच में खुले रहे हैं और भी कई राज
देह व्यापार
सांकेतिक फोटो- रूद्रप्रयाग में कलयुगी मां ने बेटी को देह व्यापार में धकेला

कुलदीप राणा 'आज़ाद'
रूद्रप्रयाग। बीते मंगलवार को रूद्रप्रयाग के रिव्यू होटल से देह व्यापार के संदिग्ध दो महिलाओं और दो नाबालिक बच्चियों को रूद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर होटल मालिक और एक महिला के खिलाफ मुकदर्मा कायम कर दिया है। कल देर शाम  इन महिलाओं और नाबालिक बच्चियों के साथ चली पूछताछ में 16 साल की नाबालिक बच्ची ने कबूल किया है कि उसके साथ लम्बे समय से उसी की माँ देह व्यापार करवाती थी। इस नाबालिक बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने रूपा देवी(बदला हुआ नाम) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस की अब तक की जांच में यह भी सामने आया है कि उक्त महिला के विरूद्ध मानव तस्करी के आरोप में हरिद्धार लस्कर में भी पहले से एफआईआर दर्ज है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि जिस्मफरोशी का यह नेटवर्क और भी लम्बा हो सकता है। 


दरअसल रूद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय में रिव्यू होटल में पिछले करीब एक माह से दो महिलायें अपनी नाबालिक के साथ जिस्मफरोशी का रेकेट चला रही थी। स्थानीय लोगों को हालांकि इस बात की भनक लग चुकी थी लेकिन किसी ने भी इस मामले को उछालने की पैरवी नहीं की। जब पुलिस को इस मामले की भनक लगी तो बीते मंगलवार को पुलिस द्वारा होटल में दबिस दी गई जहाँ से उक्त चारों को हिरासत में लिया गया। नाबालिक बच्चियों के साथ पूछताछ करने पर एक बच्ची ने स्वीकार किया कि उसकी मां रूपा देवी(बदला हुआ नाम) के द्वारा उससे देह व्यापार करवाया जाता था। हालांकि घहबराहट में घहबराहट में अभी दुसरी नाबालिक ने कुछ भी नही बताया है, कि उसके साथ शाररीक उत्पीड़न किया गया या नही। पुलिस जल्द दूसरी नाबालिक पीड़िता के भी सीडब्लूसी के समक्ष बयान करवा सकती है, जिसके बाद कई ओर लोग सलाखों के पीछे होंगे


उक्त महिला के द्वारा अपने पति के साथ भी पिछले कई सालों से अनबन चल रही हैं जिसके चलते महिला हेल्प लाइन में इनका मामला चल रहा है। जबकि मानव तस्करी के मामले में हरिद्वार लस्कर में भी इसके खिलाफ मुकदर्मा दर्ज है। ऐसे में पुलिस को भी अंदेशा है कि अभी इस गिरोह के पीछे और भी बड़ा नेटवर्क हो सकता है। पुलिस दूसरी महिला के बारे में भी खंगाल रही है। जिसके बाद और भी राज खुल सकते हैं।
माँ-बेटी के रिस्ते को किया तार-तार
दुनियां में सबसे पवित्र रिस्ता होता है मां का। अपनी संतान के प्रति मां की ममता की तुलना आज तक किसी से नहीं की जा सकती लेकिन जरा सोचो वो कैसी मां होगी जो अपनी ही लड़की को चंद पैंसो के लिए हवस के भेड़ियों के आगे नोंचने के लिए छोड़ रही हो। अपनी ही लड़की के जिस्म को बेचकर उसकी कमाई खाये। हम और आप के लिए भले ही यह कल्पना से भी परे हो लेकिन रूद्रप्रयाग में देह व्यापार के पर्दाफास होने के बाद जब यह खुलाशा हुआ तो वाकई में माँ बेटी के रिस्ते को तार-तार करने वाले इस मामले ने हम सबको चैका दिया।   

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇