ऊखीमठ- स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत डोर टू डोर संग्रहण अभियान का चौपाल के साथ हुआ समापन..

ऊखीमठ- स्वच्छ सर्वेक्षण के अन्र्तगत डोर टू डोर संग्रहण अभियान का चौपाल के साथ हुआ समापन..
स्वछता
फोटो परिचय- स्वच्छ सर्वेक्षण के अन्र्तगत डोर टू डोर संग्रहण अभियान में बोलते नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा। 
हरीश चंद्र / ऊखीमठ । 
ऊखीमठ में स्वच्छ सर्वेक्षण के  अंतर्गत डोर टू डोर संग्रहण अभियान का रविवार को समापन हो गया है, समापन के अवसर पर नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड नं0 1 गांधीनगर में चौपाल का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के अन्र्तगत सभी परिवारो को कूड़ादान भी बाटे गये, जिसमें गीला कूड़ा व सुखा कूड़ा अलग अलग डालने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया, साथ ही स्वच्छ ऊखीमठ सुन्दर ऊखीमठ का सन्देश आम नगरवासियों को दिया गया, नगर क्षेत्र के सभी परिवारों कों स्वछता बनाये रखने के लिए घरों में कूड़ा  को सही जगहों पर यानी कूड़ादान में ही डालने के लिए प्रेरित किया गया, चौपाल में ऊखीमठ के नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने कूड़ादान बाटने के साथ समस्त नगर के ग्रामीणों को स्वछता  का संदेश देते हुये कहा कि कूड़ादान के बटने से नगरवासी कूड़े को इधर उधर नही बल्कि अब सीधे कूड़ादान में ही डालेगे, ओर गीला व सुखा कूड़ा अलग-अलग व्यवस्थित ढंग से नगरवासी डालेंगे, इससे नगर हरा भरा व स्वच्छ और सुन्दर बना रहेगा। 
कूडेदान
फोटो परिचय- स्वच्छ सर्वेक्षण के अन्र्तगत डोर टू डोर संग्रहण अभियान के तहत लोगों को बांटे गये कूडेदान।
गांधीनगर वार्ड की सभासद पूजा देवी ने लोगों को सबसे पहले स्वछता  को लेकर जागरूक रहने का आहवान किया, चौपाल में नगर वासियों के साथ ही उपजिलाधिकारी परमानंद, नॉडल अधिकारी प्रताप सिंह मटूड़ा, नगर पंचायत ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता धर्मानंद शर्मा, भगत सिंह, अजय कुमार, आशीष राणा, कुलदीप, परमबीर राणा, बिहारी लाल धरवाण, पूर्व प्रधान जगदीश लाल, समाजिक कार्यकता देवेंद्र प्रसाद, प्रदीप उखियाल, सोन्दीप ऋग्वाल, नवदीप ऋग्वाल, मयंक कुमार, अंकित कुमार, सहित नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇