देह व्यापार मामलाः तीन लोगों की ओर हुई गिरफतारी.. कई अन्य रड़ार पर! जानिए पूरी खबर...
![]() |
| कुलदीप राणा आजाद। |
रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग में नाबालिग लड़कीयों से देह व्यापार के मामले में अब कई लोग पुलिस की रडार में आ रहे है, पुलिस उन सभी संदिग्धों की तलाश कर रही है जिन्होने ग्राहक बनकर नाबालिगों का यौन शोषण किया, पुलिस ने अबतक मामले में 3 संदिग्ध लोगों को भी गिरफतार किया है और उनसे पुछताछ जारी है। रूद्रप्रयाग में नाबालिग लड़कीयों से देह व्यापार के मामले में पुलिस अब उन संदिग्धों की धरपकड़ करने में जुट गयी है।
जिन्होने नाबालिग बच्चीयों से ग्राहक बनकर यौन शोषण किया, पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले चुकी है, और सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि कौन-कौन संदिग्ध नाबालिगों के कमरे में आते-जाते थे, इसके साथ ही पुलिस मोबाइल काल डिटेल को भी खंगाल रही है, जिसके आधार पर पुख्ता सबूतों के आधार पर कई ओर संदिग्ध गिरफतार हो सकते हैं, बताया जा रहा है एक नाबालिक पीड़िता ने कई लोगों की स्वयं भी पहचान कर पुलिस को जानकारी दी है, जिनकी जांच पड़ताल चल रही है।
वही दूसरी तरफ होटल व्यवसायी पर भी पुलिस ने शिकंजा कस लिया है, होटल व्यवसायी के होटल पुलिस सीज करने की तैयारी कर रही है, जबकि होटल मालिक पर पुलिस पहले ही कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चुकी है, वही दूसरी पीड़िता के भी जल्द सीडब्ल्यूसी के सामने काउन्सलिंग कर पुलिस को कई अन्य लोगों के खिलाफ भी पुख्ता सबूत मिल सकते हैं। पूरी घटना के बाद जहाॅ रूद्रप्रयाग में लोगों में भारी आक्रोश है, वही कलयुगी मां की करतूत पर भी सोशल मिडिया से लेकर आम लोग तरह तरह की बातें कर रहे है, रूद्रप्रयाग पुलिस ने भी पूरी मामले की गम्भीरता को देखते हुए मामले में कोई कोताही बरतने के मूड़ में नही है, ऐसे में इस मामले में संलिप्त दोषियों की संख्या दर्जन पार भी कर सकती है जिसमें कोई आश्चर्य की बात नही होगी। वैसे भी नाबालिक से किसी भी परिस्थिति में यौन शोषण पाॅक्सो के अन्र्तगत आता है तो भी इस मामले की लपेटे में आएगा उसे कड़ी सजा मिलना तय है।

