टिहरी के नगुन-भवान-सुवाखोली मोटरमार्ग दर्दनाक हादसा, 6 की मौत 4 घायल..
![]() |
| फोटो- हादसे में घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाते राहत बचाव कर्मी |
वाचस्पति रयाल/टिहरी।
टिहरी। नगुन-भवान-सुवाखोली मोटरमार्ग पर सहारनपुर छुटमलपुर से उत्तरकाशी जा रही कार मौरियाणा टाप के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे गिर गई जिसमे सवार 4 बच्चों 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई व 2 बच्चे व 2 पुरूष घायल हो गये, मौके पर पहुँची पुलिस प्रशासन के द्वारा घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाला गया घायलों को 108 के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़ पहुचाया गया, जहां पर डाक्टरो के द्वारा घायलों का ईलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये लोग शादी सामारोह मे शामिल होने उत्तरकाशी जा रहे थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची थाना थत्यूड़ पुलिस थाना धरासू पुलिस राजस्व पुलिस कण्डीसौड़, आपको बतादें कि घटनास्थल तहसील क्षेत्र कण्डीसौड़ में है, वही लोगों का कहना है कि नगुन-भवान- सुवाखोली मोटरमार्ग पर पिछले लम्बे समय से सड़क किनारे पैराफिट लगाये जाने की माँग कर रहे है लेकिन लोक निर्माण विभाग इस ओर उदासीन बना हुआ है, जिसके बाद इस तरह का बड़ा हादसा देखने को मिला हैं।
घायलों की सूची
सरफराज पुत्र शहीद अहमद छुटमलपुर सहारनपुर
अलाउद्दीन पुत्र खुर्शीद 26बर्ष लोहनी सराय सहारनपुर
मलायका 7बर्ष
तुब्बा 4 बर्ष
मृतकों की सूची
तहरीम पत्नी सरफराज उम्र 32बर्ष
सहजादी पत्नी अलाउद्दीन उम्र 26बर्ष
रिजा 15 बर्ष
नताशा 9 बर्ष
शम्मी 2 वर्ष
अत्तिया 7 माह
