हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी। माखन लाल चतुर्वेदी के पत्रकारिता संकाय के पूर्व विभागाध्यक्ष कमल दीक्षित ने कहा कि मीडिया समाज का विश्वसनीय दोस्त बने ताकि समाज की सबसे छोटी इकाई व्यक्ति की आवाज बुलंदी पा सके। केवल कहने को नहीं बल्कि यथार्थ में स्वयं को बदलें। विभागाध्यक्ष कमल दीक्षित बुधवार को समाज के निर्माण में मीडिया की भूमिका पर आयोजित विचार गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
जोशियाड़ा में सेवा केंद्र में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करती हुई सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी वीके प्रेरणा दीदी ने स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सेवा में संतुलन पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हद नहीं बेहद की स्थिति में रहकर सेवा करना चाहिए। उड़ीसा से पँहुचे सुशांत भाई जी कहा कि समाज की प्रगति में दुख व अशांति भी है। इसका कारण मूल्यों का अवमूल्यन है। मौके पर पत्रकार अतिथियों को विश्वविद्यालय प्रदत्त ईश्वरीय भेंट दिया गया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय से जुड़े करम चंद सैनी, मेहर चंद भाई, सेेवानिवृत इ.विनोद डोभाल,मनवीर पंवार आदि कई बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे।।
