उत्तराखण्ड़ समाचार : वन विभाग मसूरी की नई पहल! धनोल्टी में बनेगा अब हर्बल गार्डन !

धनोल्टी में बनेगा अब हर्बल गार्डन
फोटो- वन विभाग मसूरी की नई पहल! धनोल्टी में बनेगा अब हर्बल गार्डन

आनन्द नेगी 
उत्तराखण्ड़ समाचार / टिहरी। वन विभाग मसूरी द्वारा धनोल्टी के बटवालधार में एक हेक्टियर जमीन पर हर्बल गार्डन बनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रजाति के खुशुबूदार औषधिय पौधे लगाये जायेंगे जिससे यहॉ आने वाले पर्यटकों को ईको पार्क के अलावा हर्बल गार्डन घूमने का मौका मिले व सुघन्दित औषधिय पौधों का आन्नद ले सके जिसमें कि कई प्रजाति के औषधिय पादप जैसे लेवेन्डर,स्टीविया ,बज्रदन्ती,तुलसी,रोजमेरी आदि औषधिय पौधे लगाये जायेंगे औषधिय पौधे जडी बूटी शोध संस्थान गोपेश्वर द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी कहकशा नसीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर मनमोहन विष्ट ,जडी बूटी संस्थान से पार्क समिति सचिव तपेन्र्द बेलवाल प्रधान प्रतिनिधि देबेन्र्द बेलवाल,वन दरोगा ईशम सिहं राठौर उपस्थित थे। 
धनोल्टी के बटवालधार में एक हेक्टियर जमीन पर हर्बल गार्डन बनने से धनोल्टी के पर्यटन को चार चांद लग सकते हैं, दरअसल धनोल्टी में सदाबहार पर्यटन आता है, जो कि वहा पहाड़ की खुबसूरत पहाड़ीयों का दिदार करने के साथ ही सुघन्दित औषधिय पौधों का आन्नद ले सकेगे और वहाॅ धूम भी सकेंगे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇