उत्तराखण्ड़ समाचार : सीएससी (कॉमन सर्विस सेंट) के माध्यम से होगी आर्थिक जनगणना..

कॉमन सर्विस सेंटर
कुलदीप राणा

उत्तराखण्ड़ समाचाररूद्रप्रयाग। देश की सबसे बडी आर्थिक जनगणना 2019 कॉमन सर्विस सेंटर करेंगें, इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं, रूद्रप्रयाग जनपद में आर्थिक गणन के लिए ब्लॉक अगस्त्यमुदन तथा जखोली की सांयुक्त ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का  आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद के सभी सीएससी सेंटरों के संचालकों की आर्थिक जनगणना को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने को कहा। सीएससी के जिला प्रबन्धक आशीष ध्यानी एवं जिला संयोजक आशीष रावत ने  सभी कॉमन सर्विस संचालकों को आर्थिक जनगणना की विस्तारपूर्वक ट्रैनिंग दी।  
उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक जनगणना पहली बार सीएससी के माध्यम से की जा रही है। ऐसे में किसी भी स्तर पर भूल नहीं होनी चाहिए। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में आए संख्या विभाग के संख्याधिकारी राजेश कुमार ने भी सभी सीएससी धारकों को आर्थिक जनगणना की महत्वपूर्ण जानकारियां दी।इस अवसर पर जखोली और रूद्रप्रयाग विकासखंड के सभी सीएससी संचालक व उनके अधिनस्थ कार्य करने वाले कर्मचारी मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇