देखिए लाइव वीडियो ! जब बाल बाल बचा हेलीकॉप्टर, गुप्ता बंधुओ के महिमानों को ड्राप कर आ रहा था वापस..

देखिए लाइव वीडियो ! जब बाल बाल बचा हेलीकॉप्टर, गुप्ता बंधुओ के महिमानों को ड्राप कर आ रहा था वापस..
सकलाना गांव। उत्तराखंड के औली में आजकल प्रवासी उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी हो रही है, 200 करोड़ के भारी भरकम बजट में हो रही इस वीआईपी शादी की उत्तराखंड ही नही बल्कि पूरे देश मे चर्चे हो रहे हैं, लेकिन बीते रोज शादी के रंग में भंग होते होते बचा, जब गुप्ता बंधुओं के महिमानों को औली छोड़ कर वापस देहरादून आ रहा हेलीकॉप्टर टिहरी के सकलाना गांव के पास मौसम खराब होने के कारण दिशा हीन हो गया, ओर बिजली के तारों से टकराते-टकराते बाल-बाल बचा, पहले आप इस लाइव वीडियो को देखिए-
देखिए लाईव विडियो कैसे बाल बाल दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा हेलीकाॅप्टर
देखा आपने कैसे गुप्ता बंधुओं के महिमानों को औली छोड़ कर वापस देहरादून आ रहा हेलीकॉप्टर टिहरी के सकलाना गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होते होते बचा, पायलट की सूझबूझ से ये बड़ी दुर्घटना टल गई, दरअसल जब ये हेली औली से वापस आ रहा था अचानक मौसम खराब हो गया, ओर पायलट को आगे का हवाई मार्ग दिखना बंद हो गया, ऐसे में वीडियो देख ऐसा लग रहा है मानो पायलट को हवाई मार्ग की दिशा ही नजर नही आई, ऐसे में एक बार तो ऐसे लगा कि हेलीकॉप्टर बिजली के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ कर दुर्घटनाग्रस्त न हो जाये लेकिन पायलट ने अपनी सूझबूझ से स्थितियो को संभालते हुए हेलीकॉप्टर को सकलाना गांव के खेतों में सुरक्षित उतार दिया।
इस दौरान गांव में कुछ देर तो अफरा तफरी मची रही, कि आखिर गांव के ऊपर ये हेलीकॉप्टर आखिर क्यों मंडरा रहा है लेकिन फिर लोगों की पूरी बात समझ आ गयी, पहली बार हेलीकॉप्टर उतरने पर ग्रामीणों  का भी वहां हेलीकॉप्टर देखने के लिए जमवाड़ा लग गया, थोड़ी देर  में मौसम साफ हुआ तो फिर हेली देहरादून के लिए रवाना हो गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇