पंचायत चुनाव स्पेशल : पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, आज जारी होगी पहली मतदाता सूची

उत्तराखण्ड़ में हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी बचे 12 जिलों में कुल 7,491 ग्राम प्रधान, 55,506 ग्राम पंचायत सदस्य, 2,988 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 357 जिला पंचायत सदस्य चुने जाने हैं, ऐसे में उत्तराखण्ड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी हैं, जिसके लिए सबसे पहले 12 जुलाई को वोटरों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 
पुष्पराज बहुगुणा / देहरादून। 
देहरादूनः उत्तराखण्ड़ में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने में करीब एक महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की वोटर लिस्ट का काम लगभग पूरा कर लिया है और 19 जून बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग वोटर लिस्ट जारी करेगा। 

इसके बाद वोटर लिस्ट की त्रुटियों को सही किया जाएगा। इसके साथ ही वोटर लिस्ट में छूटे वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे. जिसके बाद 12 जुलाई को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. दरअसल इस बार भी त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी 12 जिलों में सम्पन्न कराया जाएगा। कारण यह है कि हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल साल 2021 में समाप्त हो रहा है। ऐसे में हरिद्वरा जिले में पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने पर ही पंचायत चुनाव 2021 में ही कराया जाएगा। मौजूदा समय में वोटर लिस्ट बनाने का लगभग काम पूरा हो चुका है और बुधवार को वोटर लिस्ट जारी हो जाएगी। 
वैसे तो उत्तराखण्ड़ छोटा राज्य है लेकिन इस छोटे से राज्य में भी 7 हजार 950 ग्राम पंचायतें हैं, प्रदेश में कुल 95 विकासखण्ड़ों में 670 न्याय पंचायतें ओर 7950 ग्रामपंचायतों के कुल 16674 ग्राम है, पंचायत चुनाव की दृष्टि से देखा जाये तो एक सारणी हम आपको दिखा रहे हैं इससे आप जिले वार पंचायत सदस्यों के आंकड़ो को समझ सकते है- 
प्रदेश में पंचायत प्रतिनिधियों की संख्या

जिले का नाम
ग्राम प्रधान
ग्रा000
क्षे000
जि000
देहरादून
401
3333
220
30
उधमसिंह नगर
376
3940
273
35
रूद्रप्रयाग
336
2444
177
18
टिहरी
1035
7377
351
45
अल्मोड़ा
1166
8286
395
46
चमोली
610
4356
246
26
नैनीताल
479
3789
266
27
बागेश्वर
407
2917
120
19
उत्तरकाशी
508
3564
204
25
चम्पावत
313
2295
134
15
पिथोरागढ़
686
4956
290
33
पौड़ी
1174
8249
372
38
पंचायत चुनाव स्पेशल :
प्रदेश में 19 जून से 12 जुलाई के बीच होगा वोटर लिस्ट में संशोधन
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 19 जून को पहली वोटर लिस्ट जारी होगी। इसके बाद प्रदेश के जिन वोटरों के नाम लिस्ट में छूट गए हैं या फिर वोटर लिस्ट से नाम हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किये आवेदन की जांच की जाएगी और फिर ऐसे लोगों के नाम को वोटर लिस्ट में जोड़ा या हटाया जाएगा। 12 जुलाई को वोटरों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇