वन विभाग पर आगबबूला भाजपा विधायक भरत चौधरी , जखोली सदन में विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने व भष्ट्राचार करने के आरोप लगा बीडीसी सदन में पारित किया निन्दा प्रस्ताव ! निंदा प्रस्ताव पारित कर सीबीआई जांच की मांग..
![]() |
| फोटो परिचय - जखोली विकासखण्ड सभागार में हुई बीडीसी बैठक |
रामरतन पंवार / जखोली। जखोली में आज बीडीसी यानी क्षेत्र पंचायत जखोली में हुई बैठक हंगामेदार रही, बैठक में रूद्रप्रयाग भाजपा विधायक भरत चौधरी ने वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, भाजपा विधायक भरत चौधरी ने वन विभाग पर कमीशन खोरी का आरोप लगा वन विभाग के कार्यो की सीबीआई जांच तक की मांग कर डाली। आज सुबह 11 बजे विकास खण्ड जखोली के सभागार कक्ष में प्रमुख जखोली की अध्यक्षता में भाजपा विधायक भरत चौधरी और जिलाधिकारी मंगेध घिल्डियाल बीडीसी की बैठक में पहुचे थे, जखोली बीडीसी की बैठक में सभी जनप्रतिनिधि गण एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों भी सम्मलित हुए थे।
दरअसल आपको बतादें कि रूद्रप्रयाग विधानसभा में 2 दर्जन से ज्यादा सड़कें वन विभाग की आपत्ति के कारण लटकी हुई हैं, जिसे लेकर विधायक वन विभाग से काफी खफा हैं] भाजपा विधायक भरत चौधरी वन विभाग द्वारा विकास कार्यो में रोड़ा अटकाने से काफी खफा हैं, विधायक भरत चौधरी ने वन विभाग के खिलाफ बीडीसी जखोली के बीडीसी सदन में निंदा प्रस्ताव भी पारित किया, विधायक का कहना था कि वन विभाग विकास कार्यो में जानबुझ कर अवरोध पैदा कर रहा है, अगर विकास कार्यो में कही भी रोक लगानी हो तो वन विभाग को बुला दिजिए, वन विभाग येन केन बहाना बनाकर विकास कार्य रोक देगा।
वही भाजपा विधायक भरत चौधरी इतने पर ही नही रूके विधायक वन विभाग पर आग बबूला होते हुए आरोप लगाया कि वन विभाग में भारी कमीश्नखोरी है, वन विभाग जो कार्य स्वयं करवाता है उसमें भारी भष्ट्राचार है, वन विभाग के कार्यो में 80 प्रतिशत कमीशन और 20 प्रतिशत ही कार्य जमीन पर होते हैं, इसलिए वन विभाग रूद्रप्रयाग के कार्यो की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
