पांच जिलों के जिलाधिकारी बदले गये, कई आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले.. सूची देखें..
पहाड़ी खबरनामा।
देहरादून। उत्तराखण्ड़ शासन बडी तादात में आज कई आईएएस IAS, पीसीएस PCS अधिकारियों के तबादले किए हैं, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, चम्पावत और नैनीताल कुल 5 जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया है, तो कई विभागों के आईएएस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है, वही कई पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किये गये हैं।
सबसे पहले जिलों की बात करें तो देहरादून के डीएम एसए मरूगेशन को डीएम देहरादून से बदलकर अब सी रविशंकर को डीएम देहरादून बनाया गया है, एसए मरूगेशन को सचिव आपदा समेत कई अन्य विभागों की जिम्मेदारी दी गयी है, हरिद्वार डीएम दीपक रावत को जिलाधिकारी से बदलकर अब कुम्भ मेला अधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है, वही दीपेन्द्र कुमार चैधरी को डीएम हरिद्वार बनाया गया है, टिहरी की डीएम सोनिया को बदलकर अब उन्हे सिड़कुल का प्रबन्ध निदेशक बनाया गया है, वही वी वणगुगम को डीएम टिहरी बनाया गया है, वही रणवीर सिंह चैहान को डीएम चम्पावत से हटा कर आबकारी आयुक्त बनाया गया है, और सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय को डीएम चम्पावत बनाया गया हैं, वही डीएम नैनीताल विनोद कुमार सुमन को अपर सचिव शहरी विकास बनाया गया है, और सविंन बंसल को जिलाधिकारी नैनीताल बनाया गया है।
वही उत्तराखंड शासन में दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं, पांच जिलों के जिलाधिकारी के सिवाय एसीएस राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी हैं, आईएएस मनीषा पवार से जलागम हटाया गया है, आईएएस भूपेंद्र कौर औलक को सचिव खेल युवा कल्याण के पद से हटा सचिव जलागम की निम्मेदारी दी गयी है, आईएएस मीनाक्षीसुंदरम को सचिव कृषि एवं पंचायती राज की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है, ias सौजन्य को सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है, आईएएस हरबंस सिंह चुग सचिव गन्ना एवं चीनी बनाए गए हैं, आईएएस ब्रिजेश संत को सचिव खेल एवं युवा कल्याण बनाया गया। आईएएस चंद्रेश यादव को अपर सचिव हिंदी अकादमी निदेशक भाषा संस्थान के अध्यक्ष बनाए गए हैं।
वही उत्तराखंड शासन में दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं, पांच जिलों के जिलाधिकारी के सिवाय एसीएस राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी हैं, आईएएस मनीषा पवार से जलागम हटाया गया है, आईएएस भूपेंद्र कौर औलक को सचिव खेल युवा कल्याण के पद से हटा सचिव जलागम की निम्मेदारी दी गयी है, आईएएस मीनाक्षीसुंदरम को सचिव कृषि एवं पंचायती राज की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है, ias सौजन्य को सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है, आईएएस हरबंस सिंह चुग सचिव गन्ना एवं चीनी बनाए गए हैं, आईएएस ब्रिजेश संत को सचिव खेल एवं युवा कल्याण बनाया गया। आईएएस चंद्रेश यादव को अपर सचिव हिंदी अकादमी निदेशक भाषा संस्थान के अध्यक्ष बनाए गए हैं।
