ऋषिकेश में विदेशियों के साथ बढ़ रही यौन अपराधों की घटनाओं पुलिस ने बनाया ये प्लान..

r k saklani
संजय शर्मा।
योग की अन्तराष्ट्रीय राजधानी के रूप में स्थापित हो चुकी तीर्थनगरी ऋषिकेश में विदेशी महिलाओं से यौन उत्पीड़न की घटनाओं में भी दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है, इसमें विदेशी महिलाओं द्वारा लगाये गये कई आरोप तो वास्तविक होते हैं लेकिन कई आरोपों में मात्र साजिश ही होती है, यौन अपराधों के बढ़ते मामलो में मात्र साजिश व वास्तविक दोनों घटनाओं में किस तरह से बचा जाए, इसके लिए पुलिस योग स्कूल संचालकों में जन-जागरूकता चला रही है, इसी क्रम में यौन उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से मुनि की रेती पुलिस द्वारा तपोवन स्थित एक योग स्कूल में क्षेत्र के योग स्कूल संचालकों की मीटिंग लेकर यौन उत्पीड़न के मामलों को रोकने के लिए सावधानी विषयक कई निर्देश दिए।
थाना प्रभारी मुनिकिरेती आरके सकलानी ने योग स्कूल संचालकों को जागरूक करते हुए बताया कि यौन उत्पीड़न की घटनाओं से बचने के लिए प्रत्येक योग स्कूल योग हाल में सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे, महिला छात्राओं की स्थिति में महिला योग टीचर अथवा हेल्पर अनिवार्य होगी, योग सिखाते समय पुरुष टीचर महिलाओं को ऐलैनमेन्ट के लिए हाथ से नही छुएंगे बल्कि महिला हैल्पर अथवा बेल्ट अथवा स्टिक की मदद लेंगे, टीचर का पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य होगा, महिलाओं के लिए अलग टॉयलेट ओर चेंजिंग रूम की व्यवस्था करनी होगी, स्टूडेंट वीजा के बिना विदेशी पर्यटक को छात्र के रूप में प्रवेश नही देंगे, पर्यटक वीसा पर आए विदेशी से टीचर के रूप में कार्य लेने पर विदेशी अधिनियम के तहत संचालक पर कार्यवाही होगी, योग स्कूल संचालित करने के लिए आयुष विभाग और अन्य संबंधित विभागों की अनुमति अनिवार्य होगी।
गोष्टी में प्रभारी निरीक्षक श्री आर के सकलानी के अलावा चैकी प्रभारी तपोवन श्री नीरज रावत ग्राम प्रधान श्री सुरेश उनियाल, योग सोसाइटी की तरफ से अध्यक्ष मनीष अरोड़ा, सचिव संजीव सेमवाल, संजय रतूड़ी, शैलेन्द्र सेमवाल, महेश गोयल, यशपाल, राहुल, मोहित, सुमित एवं अन्य योग संचालक मौजूद रहे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇