गजब! जनता मिलन कार्यक्रम में भिड़ पड़े डीएम-डीएफओ! डीएम के नालायक बोलने पर डीएफओ बोले उखाड़ लो जो उखाड़ना है..

 जनता मिलन कार्यक्रम
 जनता मिलन कार्यक्रम में भिड़ पड़े डीएम-डीएफओ

जनता मिलन कार्यक्रम में भिड़ पड़े डीएम-डीएफओ! डीएम के नालायक बोलने पर डीएफओ बोले उखाड़ लो जो उखाड़ना है

बागेश्वर। बागेश्वर में डीएम रंजना राजगुरु के जनता मिलन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्या को समाधान तो नही हुआ लेकिन उन्हे जनता मिलन कार्यक्रम में वो देखने को मिला, जिसकी उन्होने कभी कल्पना भी नही की होगी, दरअसल बागेश्वर जनपद में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनता मिलन कार्यक्रम में एक बुजुर्ग अपनी समस्या लेकर डीएम रंजना राजगुरु के पास पहुँचे उनको मामला वन विभाग से सम्बंधित था। 
बुर्जूग फरियादी की शिकायत थी कि डीएफओ भुवन सिंह शाही ने उन्हें पहले पेड़ काटने की अनुमति दी और जब वो पेड़ काटा जा रहे थे तब अचानक अनुमति निरस्त कर दी। जिस पर डीएम रंजना राजगुरु ने कहा कि वन विभाग अत्यंत लापरवाही से काम कर रहा है जो अत्यंत निराशाजनक है। ओर डीएम रंजना राजगुरु ने डीएफओ भुवन सिंह शाही को नालायक कहते हुए लताड़ दिया। बस फिर क्या था डीएफओ सबके सामने अपनी इस बेइज्जती को सहन नही कर सके ओर डीएफओ भुवन सिंह शाही ने भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुये डीएम को जवाब दिया आपको जो उखाड़ना है उखाड़ लें। हम विभागीय नियमों से काम कर रहें है। जिस पर डीएम ने सम्बंधित अधिकारी को हद में रहकर बात करने की बात करने को कहते हुये मीटिंग से बाहर जाने को कहा।
डीएम द्वारा मीटिंग से निकल जाने की फटकार लगने पर डीएफओ भुवन सिंह शाही ओर भड़क गये, इसपर डीएफओ भुवन सिंह शाही ने कहा डीएम साहिबा जितनी आपकी उम्र नही है उससे अधिक मेरी नौकरी हो गयी है। मामला बढ़ता देख ओर नजाकत को भांप एसडीएम ने डीएफओ को समझाते हुये मीटिंग से बाहर किया। जिसके चलते डीएम को जनता मिलन कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। घटना के बाद से ही पूरे जिले के अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇