देहरादून- उत्तरखण्ड में आज की सबसे बुरी खबर आज सुनने को मिल रही है, प्रदेश के वित्त, आबाकरी एवं पेयजल मंत्री प्रकाश पन्त का निधन हो गया, प्रकाश पन्त गम्भीर बिमारी कैंसर से पीड़ित थे, ओर अपना ईलाज अमेरिका में करवा रहे थे, प्रकाश पन्त के निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, प्रकाश पन्त को बेहद गम्भीर, सुलझा हुआ और जमीन से जुड़ा हुआ नेता माना जाता रहा है, इसके साथ ही हर मूद्दे पर उनकी बेहद अच्छी पकड़ रहती थी, इस कारण कई बार वो भाजपा सरकार के लिए एक मजबूत वक्ता भी साबित होते थे, प्रकाश पन्त रूद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंन्त्री भी थे, इसके साथ ही उनके पास कई महत्वपूर्ण विभाग भी थे, जिन्हे उनके बिमार होने के बाद सीएम त्रिवेन्द्र देख रहे थे, 2002 में पहली बार विधायक चुने गये प्रकाश पन्त उत्तराखण्ड़ विधानसभा के पहले अध्यक्ष रहे हैं, खण्डूडी, निशंक और अब त्रिवेन्द्र सरकार में प्रकाश पन्त कैबनेट मंत्री रहे हैं, वही उनकी न रहने से उत्तराखण्ड़ की राजनीति ही नही बल्कि आम उत्तराखण्ड़ी के लिए भी बड़ा झटका है। उनके निधन के समाचार के बाद से ही पिथौरागढ़ उनके घर में सर्मथकों का जमवाड़ा लगा हुआ है।