नरेंद्र नगर: वृक्षारोपण के साथ चलाया नगर में साफ सफाई अभियान |
नरेंद्र नगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यहां नगर पालिका क्षेत्र की शिव मूर्ति परिसर की खाली जमीन पर वृक्षारोपण के साथ नंदी बैल से सुमन अस्पताल को जाने वाले कूड़ा करकट व गंदगी से सने नाले में साफ- सफाई अभियान चलाया गया। वृक्षारोपण तथा साफ- सफाई अभियान चलाने से पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने आये लोगों को पर्यावरण संवर्धन एवं नगर की साफ- सफाई अभियान के प्रति निरंतर कार्य करते रहने तथा सभी को जागरूक कराने की शपथ दिलाई।
शपथ के बाद अपने संबोधन में राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि वृक्षारोपण अथवा साफ सफाई अभियान कोई खानापूर्ति नहीं है यह समय समय पर किया जाने वाला कार्य है उन्होंने कहा कि वक्त की जरूरत है कि हम हर वर्ष बरसात में खाली जमीन पर वृक्षारोपण करें और स्वच्छता तथा साफ सफाई अभियान तो नित्य कार्यक्रम का हिस्सा है लिहाजा हम इसे अपना कर्तव्य समझें ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए हम उनका रास्ता अवरुद्ध न करें उन्होंने कहा वृक्षारोपण तभी सार्थक है जब हम उस वृक्ष की सुरक्षा भी देखें और उसका इंतजाम करें। इस दौरान बाजार में जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली के बाद शिव मूर्ति परिसर की खाली जमीन पर छायादार तथा नीम के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा की दृष्टि से उन पर ट्री गार्ड से सुरक्षा का इंतजाम किया गया।
वृक्षारोपण के बाद नंदी बैल से सुमन अस्पताल से गुजरने वाले नाले में पड़ा कूड़ा करकट पॉलिथीन को इकट्ठा कर बोरों में भरकर रीसाइक्लिंग के लिए भेजा गया। पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार तथा पालिका के अधिशासी अधिकारी डीपी भट्ट ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले पालिका कर्मियों नगर के जागरूक व्यक्तियों तथा सभासदों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वृक्षारोपण व साफ- सफाई अभियान में पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, अधिशासी अधिकारी डीपी भट्ट, सभासद श्रीमती बसंती देवी, श्रीमती आशा टम्टा, विनीता, ममता, विजय धमांदा,साकेत बिजलवान, दिनेश नेगी, धर्मपाल,नरपाल सिंह भंडारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल पुंडीर, प्रीतम सिंह नेगी, राजवीर सिंह पुंडीर, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष विवेक उनियाल, श्रीमती सरिता जोशी,रमेश सेमल्टी, सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।