गजबः यहाॅ स्टूडेन्ट बीजा पर व्यापार कर रहे विदेशी,! इसी दोष में हमारे लोग है विदेशों में हैं जेल!

भेदभाव नही तो ओर क्या है !विदशों के लिए बीजा नियम उल्लंघन पर भारतीयों पर सख्त कार्यवाही ओर भारत में कानून के बावजूद बीजा नियम तोड़ने वाले विदेशीयों पर शासन प्रशासन खामोश 

बीजा
यहाॅ स्टूडेन्ट बीजा पर व्यापार कर रहे विदेशी,! इसी दोष में हमारे लोग है विदेशों में हैं जेल!

रोशन रतूड़ी/दुबई
गढ़वाल के कई यूवाओं की आपबीती तो आपको हमने कई बार सुनाई कि बीजा  Visa उल्लंघन में हमारे यूवा किस तरह से विदेशों की जेल में बन्द हैं लेकिन भारत में नियम कानून कितने शीतल हैं कि भारतीयों पर तो छोटी-छोटी घटनाओं पर मुकदमें हो जाते हैं लेकिन विदेशी यहाॅ आकर खुल्लमखुल्ला बीजा नियमों का उल्लंघन करते हैं लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नही होती, अगर यही काम कोई भारतीय विदेश में करता तो वहाॅ की जेल में सड़ रहा होता। 


स्टूडेन्ट बीजा पर भारत आने वाली विदेशी नागरिक अब चारधाम यात्रा मार्ग में बीजा नियमों को दरकिनार कर ब्यापार कर खूब पैसा कमा रहे हैं, पूरी घटना से पुलिस ही नही बल्कि स्थानीय अभिसूचना ईकाइ भी बेखबर नजर आ रही है, अपने आपको किसी धार्मिक संगठन से जुड़े होने का दावा करने वाले ये विदेशी नागरिक यात्रा मार्ग में तीर्थयात्रीयों को धार्मिक किबातें बेचने के साथ ही उनसे दान करने के लिए भी जबरदस्ती तक करते है, इतना ही नही ये विदेशी नागरिक भारतीय कानूनों की इनती धज्जीयाॅ पड़ा रहे हैं कि सड़कों में खुल्लेआम लाउड़ स्पीकर ओर दान पेटी भी लेकर चल रहे हैं, अगर बिना अनुमति के यही काम कोई कावड़ या भारतीय धार्मिक संगठन करता तो शायद एक ये भी मुकदमा दर्ज हो जाता। 
अपने आपको किसी धार्मिक संगठन से जुडे होने का दावा करने वाले ये विदेशी नागरिक स्टूडेन्ट बीजा पर भारत शिक्षा ग्रहण करने आये हैं, और भारत आकर चारधाम यात्रा पर तीर्थयात्रीयो को 30-30 रूपये में किताबे तो बेच ही रहे हैं साथ ही तीर्थयात्री जब तक इनसे किताबे नही ले लेते या दान नही कर देते तब तक तीर्थयात्रीयों के पीछे नही छोड़ रहे हैं, स्टूडेन्ट बीजा पर भारत आये इन विदेशी नागरिकों की हरकतों से पुलिस व स्थानीय अभिसूचना ईकाई बेखबर बनी हुई है, ओर यात्रा मार्ग में इनके लाउडस्पीकर की तेज आवाज भी पुलिस ओर स्थानीय अभिसूचना ईकाइ तक नही पहुच पा रही है। 
एसपी रूद्रप्रयाग अजय सिंह ने पूरे मामले पर अब संज्ञान लेकर एलआईयू इंचार्ज को पूरी मामले में जांच कर बताने के स्पष्ट निर्देश दिऐ हैं, एसपी का कहना है कि अगर टूरिस्ट बीजा या स्टूडेन्ट बीजा पर कोई विदेशी व्यापार करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी, ऐसे विदेशीयों को जिले से बाहर करने के आलावा उनपर बीजा उल्लंघन के मामले में मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा। 


पूरे मामले में क्या कहते हैं रोशन रतूड़ी। 

दुबई में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रोशन रतूड़ी बीजा उलंघन में विदेशों की जेलों में बन्द भारतीयों के लिए सालों से लड़ रहे हैं, ओर बड़ी मुश्किल उठाकर रोशन रतूड़ी ने कई भारतीयों को जेलो से छुडवाकर स्वदेश भी भेजा है, लेकिन जहाॅ विदेशों में भारतीय इसी अपराध मे जेल जा रहे है वही भारत में इस अपराध में कानून को दरकिरान कर विदेशीयों को खुली छुट मिलना विदेशों की जेल में बन्द भारतीयों का उपहास उड़ाना है, रोशन रतूड़ी का कहना है कि भारत में इस तरह से स्टूडेन्ट बीजा पर आने वाले विदेशी अगर नियमों का उलंघन करना बड़ा मामला है, स्टूडेन्ट बीजा में व्यपार करने वाले विदेशियों को वैसी ही कड़ी सजा मिलनी चाहिए जैसे हमारे लोगों को बीजा उल्लंघन में विदेशों में मिल रही है और हम अपने लोगों को छुड़ाने के लिए लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ते है, अगर रूद्रप्रयाग में ऐसा हो रहा है तो वहाॅ के डीएम व एसपी और प्रशासन को इसपर तुरन्त एक्शन लेना चाहिए।  

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇