वर्ल्ड कप : चोटिल शेखर बाहर, उत्तराखंण्ड के ऋषभ पंत ने ली वर्ल्ड कप टीम में जगह..

उत्तराखण्ड के रूड़की के निवासी 21 वर्षीय ऋषभ पंत को मिली इण्डिया के वर्ल्ड कप टीम में जगह

ऋषभ पंत
हरिश चन्द्र / पहाड़ी खबरनामा। 
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है, शिखर धवन की जगह अब देवभूमि के ऋषभ पंत भारत की वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो गए हैं, इससे वर्ल्ड कप 2019 में अपने शानदार खेल से विरोधी टीमों में डर पैदा करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है, टीम इंडिया के गब्बर के नाम से मशहूर शेखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी, हांलाकि उत्तराखण्ड़ वासियों के लिए दुख के साथ ही खुशी की बात ये है कि वर्ल्ड कप  की टीम में उत्तराखंण्ड के ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिला है। 
उत्तराखण्ड के रूड़की के निवासी 21 वर्षीय ऋषभ पंत को पहले वर्ल्ड कप की टीम का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अनुभव के आधार पर दिनेश कार्तिक को दूसरे विकेटकीपर के रूप में उन पर तरजीह दी गई, पंत को उनके आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता है, बाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल के दौरान भी शानदार फॉर्म में था, उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। 
वही आपको बतादें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान धवन ने इस दौरान 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से बुधवार को ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है कि ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन  आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में चोटिल होने के कारण अब नही खेल पायेगे, धवन अब जुलाई के मध्य तक चिकित्सकीय निगरानी में रहेंगे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇