गुस्से में विधायक मनोज रावत, सीएम को पत्र भेज आन्दोलन की दी चेतावनी..

विधायक मनोज रावत
विधायक मनोज रावत ने सीएम त्रिवेन्द्र रावत को भेजा शिकायती पत्र

हरीश चन्द्र
हरीश चन्द्र
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने केदारनाथ हेली सेवाओं में टिकटों की कालाबाजारी और अव्यवस्थाओं को लेकर अब गुस्से में नजर आ रहे हैं, विधायक ने हेली सेवा ओर यात्रा प्रशासन पर कई सवाल उठाए है, इन्ही सवालों से शिकायती भरा पत्र को विधायक मनोज रावत ने प्रदेश के सीएम त्रिवेन्द्र रावत को भेजा है, पत्र में जहाॅ हेली सेवाओं में टिकटों की कालाबाजारी से प्रदेश व केदारनाथ यात्रा की धूमिल होती छवि को लेकर विधायक ने बड़े सवाल उठाये है, वही प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी पर भी कई सवाल विधायक मनोज रावत ने खड़े किये हैं, हेली कम्पनीयों द्वारा स्थानीय युवाओं का आर्थिक शोषण को लेकर भी विधायक मनोज रावत ने सवाल है। 

विधायक मनोज रावत ने पत्र के अन्त में आन्दोलन की भी चेतावनी दी है, ऐसे में अब विधायक मनोज रावत केदारनाथ यात्रा में अव्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन के साथ ही सरकार को भी कटघरें में खड़ा करने की रणनीति बनाते हुए दिख रहे है, ये पत्र उसका ही डेमो है, देखना होगा कि आने वाले समय में विधायक की आन्दोलन की चेतावनी कितनी असर कर पाती है। खैर हम आपको विधायक मनोज रावत का वो पत्र दिखाते हैं जो उन्होने सीएम को भेजा है। 
विधायक मनोज रावत का सीएम को भेजा शिकायती पत्र
पत्र का पृष्ठ सं0 1
पत्र का पृष्ठ सं0 1


पत्र का पृष्ठ सं0 2
पत्र का पृष्ठ सं0 2

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇