हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी।।।। धरासू रेंज के हडियाड़ी
गांव में बाघ ने एक गाय को निवाला बना डाला। बाघ कई दिनों से देर रात को गांव के पास ही दहाड़ता रहता था। इनके अलावा ग्रामीण गेहूं के खेत में बाघ के पदचिह्न मिलने से दहशत में आ गए हैं। ग्राम पंचायत अनोल हडियाड़ी निवासी विनोद रावत के परिवार की एक गाय को निवाला बना डाला। रात भर बाघ अपने शिकार के इर्द-गिर्द घूमता रहा और दहाड़ता रहा। गांव के अजय बिष्ट, संदीप बिष्ट सहित कई गांव वालों ने बाघ की दहाड़ सुनी। जिसके कारण गांव वाले देर रात तक नही सोये।।
मंगलवार की सुबह गांव के क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि विनोद रावत सहित कई लोगों ने खेत में बाघ के ताजे पदचिह्न मिले। पदचिह्न देखकर यह लोग उल्टे पांव गांव की तरफ वापस आ गए। इन दिनों बाघ की दहशत से लोग डर से गए हैं और शाम होते ही घरों में दुबक कर बैठ जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चिन्यालीसौड़ ब्लॉक की धरासू रेंज के वनकर्मियों सूचना को दे दी गई है। वन विभाग की ओर से गांववालों को सतर्क रहने को कहा गया है।