ऊखीमठ - उषा सोसियल हेल्प एंड हेरिटेज द्वारा धूमधाम से मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस..

अंतराष्ट्रीय योग दिवस
फोटो- राजकीय इंटर कालेज ऊखीमठ के मैदान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम


रिपोर्ट हरीश चंद्र ऊखीमठ
ऊखीमठ। उषा सोसियल हेल्प एंड हेरिटेज ऊखीमठ के द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमे राजकीय इंटर कालेज ऊखीमठ के मैदान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे ऊखीमठ के जनता द्वारा व भारत सेवा आश्रम के नोनिहलो ने योग दिवस में प्रतिभाग किया अंतराष्ट्रीय योग दिवस में उषा फाउडेशन ऊखीमठ के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह नेगी, महासचिव नवीन शैव, कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह रावत, सस्थापक दीपक नेगी व योग प्रशिक्षक बबीता भट्ट के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया
योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक बबीता भट्ट ने समस्त प्रतिभागीयों को योग के बारे मे बताया ओर फिर योग का कार्यक्रम शुरू करते हुऐ सबसे पहले मंगलाचरण बदन, कपाल भांति, स्कध चालन, गुटना सचालन, भद्रासन अर्धउष्टासन शलभासन व ओम शांति समेत कई योग का के आसन करवायें, साथ ही योग में प्रशिक्षक के रूप में ईश्वर लिंग महाराज व तोमर अरविंद त्रिवेदी, कुँवरी पुष्पण, के द्वारा भी लोगों को योग के बारे में जानकारियाॅ दी गयी, कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ नगर पंचायत के अध्यक्ष विजय राणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट व धनानंद मैठाणी ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम में विशेष सहयोग डा0 कैलाश पुष्पाण, रजनीकांत मैठाणी, कबिता भट्ट, रेखा, विनय मोहन भट्ट, मुकुन्दी रावत, सभासद रविन्द्र रावत, सरला देवी, प्रदीप धर्मवाण, राजीव भट्ट प्ररलाद राणा व समस्त नगर के जनता व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
उषा फाउडेशन ऊखीमठ
फोटो- राजकीय इंटर कालेज ऊखीमठ के मैदान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇