रूद्रप्रयागः जिला योजना की बैठक की खट्टी मिठ्ठी बातें.. क्यों नाराज हुए माननीय..!

किस पर गुस्साई जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा..!
किसके खिलाफ धरने पर बैठेगें भाजपा विधायक भरत चौधरी..!
किसने की सरकार से चारधाम यात्रा के लिए अलग से बजट की मांग...!
जिला योजना की बैठक की खट्टी मिठ्ठी बातें
रूद्रप्रयागः जिला योजना की बैठक की खट्टी मिठ्ठी बातें
राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग। आज रूद्रप्रयाग जिला सभागार में जिला योजना की बैठक हुई, बैठक में प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, रूद्रप्रयाग भाजपा विधायक भरत चौधरी, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, डीएम मंगेश घिल्डियाल समेत जिला योजना समिति के सभी जनप्रतिनिधी सदस्य व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे, जिला योजना की बैठक मे35.19 करोड़ की योजनाओं का अनुमोदन हुआ, वही कुछ माननीयों से जुड़ी खट्टी मिठ्ठी बाते भी आपको बतातें हैं जो कि जिला योजना की बैठक में खास रही.......

बीजेपी नेताओं पर भड़की जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा

जिला योजना की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कपरवाण व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंड़ी प्रसाद भट्ट भी पहुचे, जिनके बैठक में शामिल होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा भड़क गयी, लक्ष्मी राणा ने कहा कि जो समिति का सदस्य नही हैं वह बैठक में कैसे बैठ सकता है, ये बीजेपी के संगठन की बैठक नही है, जो बीजेपी के जिलाध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष बैठक में बैठने आए हैं। जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कपरवाण व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंड़ी प्रसाद भट्ट के बैठक से चले जाने के बाद ही लक्ष्मी राणा शान्त हुई और जब जाकर जिला योजना की बैठक शुरू हुई। 

बीजपी विधायक भरत चौधरी ने दी धरने पर बैठने की धमकी

वन विभाग पर बीते दो दिनों से आगबबूला हुए भाजपा विधायक भरत चौधरी आज भी जिला योजना की बैठक में वन विभाग पर हमलावर रहे, भाजपा विधायक भरत चौधरी ने सरकार से वन विभाग के कार्यो की एसआईटी जांच की मांग की, विधायक ने कहा कि अगर वन विभाग के कार्यो की जांच नही होती तो जल्द ही वो धरने पर बैठ जायेगे। 

केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने की चारधाम यात्रा के लिए अलग बजट की मांग

जिला योजना की बैठक में सम्मलित हुए केदारनाथ विघायक मनोज रावत ने आगामी वर्ष की चारधाम यात्रा के लिये सरकार से अलग से बजट व मानव संसाधन की व्यवस्था करने की मांग की, जिस पर प्रभारी मंत्री धन सिंह ने कहा कि अगले साल तो ये बहुत मुश्किल है। वैसे अधिकारी तो यात्रा में लगे ही रहते है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇