सेल्फी बनी जानलेवा..! सेल्फी लेते वक्त 3 युवकों के गंगा में डूबने से हुई मौत.. selfie

selfie
सेल्फी लेते वक्त 3 युवकों के गंगा में डूबने से हुई मौत


सेल्फी बनी जानलेवा..! सेल्फी लेते वक्त 3 युवकों के गंगा में डूबने से हुई 


मौतसंजय शर्मा/ऋषिकेश।
गंगा के किनारे सेल्फी Selfie लेना कितना खतरनाक हो सकता है ये कई बार लोगों जानलेवा भी साबित हो सकता है, लेकिन बावजूद इसके पर्यटक गंगा के किनारे खतरनाक सेल्फी लेने की वजह से अपनी जान से भी हाथ धो बैठते हैं।


ताजा मामला ऋषिकेश का हैं जहां गुजरात से ऋषिकेश घूमने आए 3 पर्यटकों की सेल्फी selfie लेते वक्त गंगा में फिसलने से मौत हो गयी, शिवपुरी के पास राफ्टिंग के बाद ये तीनो युवक गंगा के बीच टापू में चढ़कर फ़ोटो Photo ले रहे थे, कि  अचानक एक युवक का पैर फिसलने से वो सीधे गंगा में गिर गया और गंगा के तेज धाराओं में बहने लगा, साथी युवक को बचाने के लिए 2 अन्य युवक भी गंगा में डूब गए, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस व एसडीआरएफ को दी गयी, तो रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ, एसडीआरएफ ने अबतक 1 शव को गंगा से निकाल लिया है वही दो युवकों की अभी भी खोजबीन जारी है, अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू अभियान बंद करना पड़ा, कल एसडीआरएफ फिर युवकों की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी रखेगी। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇