नशा रोकने के लिए जागरुकता अभियान की जरूरत - सिविल जज जूनियर भूपेंद्र सिंह शाह

नशा रोकने के लिए जागरुकता अभियान की जरूरत - सिविल जज जूनियर भूपेंद्र सिंह शाह
 सिविल जज जूनियर भूपेंद्र सिंह शाह
फोटो - नशा रोकने के लिए जागरुकता अभियान में बोतले सिविल जज जूनियर भूपेंद्र सिंह शाह।
वाचस्पति रयाल / नरेंद्र नगर। 
तहसील स्तरीय स्पेशल ड्रग्स यूनिट की बैठक में लिए गए सुझावों को व्यावहारिक रूप से धरातल पर उतारने के लिए पालिका के टाउन हाल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। ड्रग्स जागरूकता शिविर  के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल जज जूनियर डिविजन नरेंद्र नगर भूपेंद्र सिंह शाह ने किया। शिविर का मुख्य मक्सद लोगों को ड्रग्स की बुरी लत से  होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेंद्र सिंह शाह ने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हेरोइन, कोकीन ,निकोटीन व बर्बिट्यूरेट्स ऐसे जानलेवा नशीले  पदार्थ हैं कि जिनको एक बार इनके सेवन की लत पड़ जाती है, समझो उनकी दुनियां बर्बाद हो चुकी होती है।
लिहाजा इस शिविर का उद्देश्य यही है कि खतरनाक जानलेवा ड्रग्स के प्रति लोगों को इतना जागरूक किया जाए कि उनके मन में इन पदार्थों के प्रति ऐसी घृणा उत्पन्न हो जाए  कि उनके दिमाग में इनके सेवन के बारे में सोच ही न उत्पन्न हो। इस बात पर भी खास चर्चा की गई थी जो लोग  ड्रग्स लेने के आदी हो चुके हैं उन्हें ड्रग्स छोड़ने को प्रेरित  किया जाए ताकि वे समाज व सामाजिकता के व्यावहारिक जगत में वापस लौट आए। 
न्यायिक मजिस्ट्रेट शाह ने सुझाव देते हुए कहा कि ड्रग्स की रोकथाम के लिए विद्यालयोंध् कालेजों तथा सार्वजनिक स्थानों पर शिविर आयोजित करके जागरूकता अभियान युद्ध स्तर पर चलाए जाने चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता सोबन सिंह नेगी का मानना था कि ड्रग्स तो जानलेवा है ही, अल्कोहल भी  स्वास्थ्य के लिए कम हानि प्रद नहीं है, विश्व में नशीले पदार्थों से मरने वालों की कुल संख्या में 5.9ः शराब के सेवन से मरते हैं। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ शिखा कंडवाल, अखिल भारतीय पंचायत विकास संगठन के प्रदेश प्रवक्ता  वाचस्पति रयाल, एडवोकेट प्रमोद नेगी, सरदार गुरुवेंद्र सिंह, एपीओ अरविंद बहुगुणा ने ड्रग्स की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस मौके पर एस एल वी विमल कैंतूरा,सरिता भंडारी पुलिस दरोगा सदानंद पोखरियाल व मोर सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में युवा अभिभावक तथा शहर के संभ्रांत व्यक्ति शिविर भी मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇