आजीविका स्वायत्त सहकारिता के माध्यम से स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकती महिलाऐं - भरत चौधरी।
![]() |
| फोटो - आजीविका स्वायत्त सहकारिता के कार्यक्रम में विधायक भरत चौधरी। |
रामरतन पंवार / जखोली।
विकासखंड जखोली में गठित जागृति आजीविका स्वायत्त सहकारिता लम्बवाड़ मयाली की वार्षिक आम सभा का आयोजन मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान मयाली हरीश पुण्डीर की उपस्थिति में सहकारिता की बैठक का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण मयाली में किया वार्षिक आम सभा में 91 उत्पादक समूह के 569 शेयरधारकों द्वारा प्रतिभाग किया गया वार्षिक आमसभा में वर्ष 2018 -19 में किए गए कार्यों की जानकारी के साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 में संपादित होने वाले कार्यक्रम आटा व धान मिल के साथ साथ बैकरी यूनिट व चौलाई लड्डू जो कि आय अर्जक गतिविधि को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले हेतु भगवान केदारनाथ जी के प्रसाद और घरेलू उपयोग के लिए प्रचार प्रसार करने के बारे में तकनीकी संस्था समन्वयक सतीश भट्ट द्वारा जानकारी दी गई जिससे सहकारिता की आय-अर्जक गतिविधियों से शेयरधारकों की आय बढ़ सके व स्वरोजगार से सभी समूह सदस्य जुड़ सके इस अवसर पर प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक मोहम्मद आरिफ खान द्वारा बैठक में परियोजना के उद्देश्य ओर परियोजना की रणनित्ति के बारे में विस्तृत रूप से बताया सहकारिता द्वारा कृषि यंत्रों का विवरण भी किया गया वार्षिक आम सभा में सहायक प्रबंधक राजवीर सिंह बिष्ट द्वारा एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई । विधायक भरत चौधरी द्वारा परियोजना के प्रयासों की सराहना करते हुए उपस्थित समूह सदस्यों को बताया कि सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का संकल्प लिया। इसके लिए महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
चौधरी ने कहा की स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सरकार ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोडकर स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। सरकार समूह को स्वरोजगार के लिए 5 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध करा रही हैं। तथा व्यक्तिगत स्वरोजगार करने वाले को 2 प्रतिशत ब्याज पर एक लाख तक का ऋण उपलब्ध करा रही है। चौधरी ने कहा की उत्तराखंड में हर साल लाखों लोग यात्रा पर आते हैं। इस दौरान उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की बहुत मांग रहती है, लेकिन हम उनको उपलब्ध नहीं करा पाते हैं। अगर हम स्थानीय स्तर पर स्थानीय उत्पादों का अधिक उत्पादन करने से हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। यहां के नौजवानों को छोटी मोटी नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा। पलायन पर रोक लग सकती हैं। महिलाओं के साथ साथ युवाओं को भी स्वरोजगार की दिशा में काम करना चाहिये। इसके लिए किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण या मदद की आवश्यकता होगी, वह करने को तैयार हैं। साथ ही विधायक चौधरी के द्वारा महिलाओं की समस्याओं को सुना गया। चौधरी ने कहा की वह रजिस्टर्ड महिला मंगलदल दलों को विधायक निधि से 1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में उपलब्ध करा रहे हैं। बालिकाओं की शादी के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 हजार की धनराशि हर बालिका की शादी पर उपलब्ध करा रहे हैं। जो लोग अभी तक गैस कनेक्शन से वंचित हैं, उनको निःशुल गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर ममता देवी को संघ की अध्यक्ष दीना देवी सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर पद एवं गोपनीयता की शपथ विधायक द्वारा दिलवाई गयी। इस मौके पर पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, विधायक जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्दर् भंडारी, प्रदीप पंवार, विशन मेहता नीरज नेगी सजंय कुमार व मनोज भट्ट प्रशान्त प्रसाद सहित समस्त तकनीकी संस्था कार्यकर्ताओं सहकारिता कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया
