घनसाली - सीएम के ओएसडी ने लगाया जनता दरबार, सुनी जन समस्याएं..!

घनसाली - सीएम के ओएसडी ने लगाया जनता दरबार
आनन्द नेगी / घनसाली। 
घनसाली के विकासखण्ड भिलंगना के ब्लॉक सभागार में मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी उर्बादत्त भट्ट ने जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओ व जनता की समस्याएं सुनी, उन्होने अधिकारियो से कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने एवं कुछ अन्य समस्याओं के शासन स्तर से निस्तारित करने का आश्वाशन कार्यकर्ताओ को दिया। जनता दरबार कार्यक्रम में जनता द्वारा प्रमुख रूप से कोट विशन थाती कठूड, भिलंग,ग्यारह गांव, हिंदाव एवं अन्य स्थानों पर झूलती विद्युत लाइनों व घनसाली में बस अड्डा निर्माण की मांग उठाई गई। साथ ही ब्लाक के कई जूनियर हाईस्कूलों, हाई स्कूलों, इंटरमीडिएट कालेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने, क्षतिग्रस्त मोटरमार्गो, पेयजल लाइनों के पुनर्निर्माण आदि दर्जनों मांगे उठाई गई। 
विकासखण्ड भिलंगना के ब्लॉक सभागार में मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी उर्बादत्त भट्ट ने समस्याओ के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए तथा घनसाली में बस अड्डे के निर्माण को लेकर शासन स्तर पर रखने का आश्वाशन दिया गया। इस अवसर पर लोकसभा विस्तारक सुरेंद्र व उर्बादत्त भट्ट का कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, रामकुमार सिंह कठैत, कुशाल रावत, मालचंद बिष्ट, प्रमोद बिष्ट, मीना नेगी, अजीत नेगी, ममता नौटियाल, उदय सिंह पंवार, दरमियान रावत, तहसीलदार बी एम आर्य, नवनीत कटारिया सहित कई कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇