![]() |
| तुङ्गेश्वर महाराज आजीविका स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक बैठक.. जानिए पूरी खबर |
रामरतन पंवार/जखोली
श्री तुङ्गेश्वर महाराज आजीविका स्वायत्त सहकारिता चोपता विकासखंड अगस्तमुनि की वार्षिक आम सभा का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज ग्राम चोपता में किया गया, वार्षिक आम सभा में 81 उत्पादक समूह के 436 शेयर धारकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, वार्षिक आमसभा में वर्ष 2018 19 में किए गए कार्यों की जानकारी के साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 में संपादित होने वाले कार्यक्रम जो कि मसाला यूनिट ओर जुट बेग की आय अर्जक गतिविधि को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले।
भगवान केदारनाथ जी के प्रसाद और घरेलू उपयोग के लिए प्रचार प्रसार करने के बारे में तकनीकी संस्था समन्वयक श्री सतीश भट्ट द्वारा जानकारी दी गई जिससे सहकारिता की आय-अर्जक गतिविधियों से शेयरधारकों की आय बढ़ सके व स्वरोजगार से सभी समूह सदस्य जुड़ सके इस अवसर पर प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक मोहम्मद आरिफ खान द्वारा बैठक में परियोजना के उद्देश्य ओर परियोजना की रणनित्ति के बारे में विस्तृत रूप से बताया सहकारिता द्वारा कृषि यंत्रों का विवरण भी किया गया वार्षिक आम सभा में सहायक प्रबंधक राजवीर सिंह बिष्ट द्वारा एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर सहायक प्रबन्धक मार्केट एक्ससेस ममता मेहरा हेमंत, प्रदीप, आशीष बसंती देवी अनिता नीरज समस्त तकनीकी संस्था कार्यकर्ताओं सहकारिता कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
