कृषिः आधुनिक कृषि ही बदल सकती है पहाड़ो की तस्वीर..

रामरतन पंवार
जखोली विकासखण्ड़ के ग्राम पंचायत कंपनियां के अन्तर्गत पगरोलिया नामी तोक मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम संकुल परियोजना के तहत भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित एंव उत्तराखंड प्रौद्योगिकी (यूं कोस्ट) देहरादून उत्तराखंड के द्वारा संचालित किसानो की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए चार संकुलो मे न्याय पंचायत बजीरा, भिगुन, बुढाकेदार (टिहरी गढ़वाल), कौशानी अल्मोड़ा तथा गैडींखाता हरिद्वार मे प्रोजक्टो पर कार्य चल रहे है जिसमें कि लगभग 16लाख रू की लागत से कपणिया गांव के पगरोलिया नामी तोक मे ग्रीनहाउस,नट हाउस, तथा पोली हाउस का निर्माण किया जा रहा है। ग्रीनहाउस मे बीज अंकुरण किया जायेगा।बीज अंकुरित हेतु ग्रीन हाउस के अंदर अंकुरण के लिए बिशेष प्रकार के तापमान यंत्र लगाये गये है जिससे कि बीजो को अंकुरण के लिए बिशेष‌‌‌ रुप से तापमान दिया जा सके।
बीज अंकुरण हो जाने के बाद उन बीजो को नट हाउस मे स्थानतंरण किया जायेगा जहां पर पौधशाला तैयार की जाएगी।तथा पाली हाउस के अंदर स्थानीय मांगों के अनुसार पौध तैयार की जाएगी।पौधो मे बंद गोभी, बैंगन,प्याज इत्यादी सब्जियों को पैदा किया जायेगा। यही ही नही बल्कि कीवी की नर्सरी भी तैयार की जाएगी। स्थानीय काश्तकार हयात सिंह राणा ने बताया कि पौधो को अंकुरित करने हेतु ग्रीनहाउस मे कूलर, पंखे, हीटर, एसी आदि की व्यवस्था भी गयी है जिससे कि पौधो को किसी भी प्रकार के मौसम के अनुसार वातावरण मिल सके। काश्तकारो का कहना है कि अगर इसी प्रकार से सरकार के द्वारा और भी प्रोजेक्ट लगाये जाय तो क्षेत्रीय किसान काफी प्रगति मिल सकती है। पगरोलिया मे यह पाली हाउस लगभग 83 नाली जमीन मे बनाया जा रहा है। अगर जल संस्थान, जल निगम यहां पर पाली हाउस के लिए पानी की उचित व्यवस्था करे तो भविष्य मे यहां का किसान कृषि क्षेत्र मे तरक्की के पथ पर पहुंच सकते है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇