गढ़वाल कमिश्नर के निर्देश आपदा से निपटने को प्रशासन रहे तैयार |
उत्तरकाशी। गढ़वाल कमिश्नर बीवी आरसी पुरुषोत्तम ने आपदा प्रबंधन को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग की। ओर जिला प्रशासन को आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।जिला सभागार आयोजित डीएम आशीष चौहान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे । कमिश्नर ने जिलाधिकारी को इसी सप्ताह भूस्खलन, बाढ़ नियंत्रण मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आपदा के दौरान सड़क मार्गो को कम से कम समय में सुचारू करें। भूस्खलन चिह्नित सड़क के दोनों ओर जेसीबी व पोकलैंड मशीनें तैनात करें। सड़कें बंद होने और यातायात सुचारु होने की सूचना राज्य कंट्रोल रूम को दें। आपदा के दौरान प्रभावित जनता को सुरक्षित स्थानों में रखने के लिए सार्वजनिक स्थान, लोनिवि, वन विश्राम गृह, विद्यालय आदि को चिह्नित किया जाए। डीएम ने बताया कि जिले में 5 व 6 जून को मॉकड्रिल होगी। मॉकड्रिल में मिलिट्री व पैरामिलेट्री को भी शामिल किया जा रहा है, तहसील स्तर पर भी मॉकड्रिल कराई जाएगी। सड़क यातायात सुचारू करने के लिए कार्य योजना बनाकर जेसीबी आदि तैनात करने के भी निर्देश दिए गए। ओर दुर्घटना सम्भावित स्थानों को चिन्हि्त कर पैराफिट व क्रेश बेरियर लगाए जा रहे हैं। बेहतर संचार व्यवस्था के लिए पुलिस, डीसीआर के साथ ही वन विभाग के वायरलेस कंट्रोल रूम जोड़ा गया है। सेटेलाइट फोन व वॉकी-टॉकी भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।