चीता पुलिस के बहादुर जवानों ने बचाई जान,आग में झुलसा परिवार।।।

चीता पुलिस के बहादुर जवानों ने बचाई जान
चीता पुलिस के बहादुर जवानों ने बचाई जान
हरीश थपलियाल, देहरादून।। 
रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपर नेहरू ग्राम नियर एसजीआरआर इंटर कॉलेज के पास एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि घटना रविवार रात 1 बजे की है। आग का लगने की वजह शॉटसर्किट माना जा रहा है। 

गनीमत रही कि रायपुर थाने की चीता मोबाइल गस्त को सूचना मिलते ही मौके पर पँहुचे दो पुलिस जवानों ने बहादुरी का परिचय देते हुए घर के अंदर प्रवेश कर परिवार के लोगों को बाहर निकाला, पुलिस वाहन ओर एम्बुलेंस के जरिये कोरोनेशन अस्पताल पंहुचाया।। जहां पर परिवार के लोगों का उपचार चल रहा है। दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस की माने तो घर से लगी दुकान पर किराने का सामान जल कर राख हो गया। आग के विकराल रूप के सामने परिवार के लोग स्वयं को बचाने में असमर्थ रहे। मोहल्ले के लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन आग बुझने के बजाए और तेज होती गई। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी बरसा कर आग पर किसी तरह काबू पाया। रविवार रात में करीब 1 बजे अपर नेहरू ग्राम  निवासी दिनेश यादव के मकान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि मकान के साथ लगते ही दिनेश यादव की किराने की दुकान है। दुकान में शार्टशर्किट होने से आग के फैलने की रफ्तार इतनी तेज थी कि परिवार के लोग बचाव में घर से बाहर जाने का प्रयास करते मगर आग इतनी बढ़ चुकी थी, वे बाहर नही निकल सके और बुरी तरह झुलस गए। 
पड़ोसी समेत कई लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन आग के विकराल रूप के सामने उनकी नहीं चली। उन लोगों ने ही सूचना देकर फायर ब्रिगेड़ को बुलाया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यदि समय पर पुलिस मोबाइल चीता गस्त के कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ओर केशर सिंह न पहुँचते तो परिवार के लोगों को बचा पाना मुश्किल था। पड़ोसियों ने पुलिस जवानों को समय पर पँहुचने के लिए उनका आभार जताया है। बताया गया कि आग में मकान मालिक दिनेश यादव पुत्र श्री राम यादव  उम्र 48  वर्ष ओर उनकी पत्नी उमा यादव, विवेक यादव,विशाल यादव चार लोग झुलस गए। घटना के दौरान बचाव को आए पड़ोसियों को भी आंच आईं। आग में झुलसे सभी लोगों का कोरोनेशन अस्पताल में उपचार चल रहा है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇