फोटो- पुलिस ने जंगल में पकड़ी शराब |
राजेश नेगी |
रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग भले ही धार्मिक नगरी है लेकिन यहाॅ अवैध शराब बनाने वालों की भी कमी नही है, जिसकी कई बार पुलिस व आबकारी विभाग के पास शिकायतें भी आती रहती हैं, ताजा मामल में पुलिस ने कच्ची शराब पर जारी अभियान के तहत कार्यवाही की है, पुलिस ने करीब 50 लीटर कच्ची शराब की लहन नष्ट की व कच्ची शराब बनाने के सामान बरामद किया है।
एसपी अजय सिंह ने कच्ची शराब बनाने की मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस अधिकारियों को सख्य कार्यवाही के आदेश दिए थे, जिसका असर भी दिखना शुरू हो गया है, मुखबिर की सूचना पर थाना गुप्तकाशी के मैखंडा तल्ला से 5 किमी0 नीचे जंगल में जाकर पुलिस ने तलाशी ली तो, पुलिस भी हैरत में पड़ गयी, इस जंगल में कोई कच्ची शराब बनाने का काम करता था जिसका सभी सामान वही पड़ा मिला, पुलिस ने वहा पर 20-20 लीटर की 2 केन व 10 लीटर का एक कनस्तर जिसमें कच्ची शराब बनाने के लिए लाहन व बर्तन मिले लहन को मौके पर ही नष्ट कर दी, लेकिन कच्ची शराब बनाने का आरोपी पुलिस को मौके पर नही मिल पाया, बहुत समय तक आस-पास ढूंढ खोज करने पर भी कोई व्यक्ति विशेष नहीं मिला, लेकिन अभी भी पुलिस की तलाश जारी है।