उखीमठ के विभिन्न विभागों ओर नगर पांचायत में वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान के साथ मना विश्व पर्यावरण दिवस..

 नगर पांचायत में वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान के साथ मना विश्व पर्यावरण दिवस
 नगर पांचायत में वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान के साथ मना विश्व पर्यावरण दिवस

हरीश चन्द्र/उखीमठ।
रूद्रप्रयाग के नगर पंचायत ऊखीमठ में भी पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गये, नगर पचायत ऊखीमठ में पर्यावरण दिवस पर स्वछता कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत के अध्यक्ष विजय राणा द्वारा की गई साथ ही कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर शपथ पत्र भी सभी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों को दिलाई गई, वही अध्यक्ष विजय राणा द्वारा नगर के सभी जनता को स्वछता पर विशेष ध्यान देने का आहवान किया, अध्यक्ष ने स्वच्छ ऊखीमठ का नारा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की, कार्यक्रम में मंच सचालन नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता धर्मानंद शर्मा ने करते हुये सभी सफाई कर्मचारियो व नागरिक को स्वछता व सफाई के प्रति जागरूक रहने का आहवान किया, कार्यक्रम में जनता को स्वच्छ भारत व स्वच्छ गढ़वाल का संदेश दिया। 
कार्यक्रम में नगर पंचायत ऊखीमठ के चारो वार्डो के सभासद पूजा देवी, सरला देवी, प्रदीप धरवाण, व रविन्द्र रावत भी मौजूद थे। वही इस कार्यक्रम के साथ नगर पंचायत ऊखीमठ के प्रांगण में वृक्षारोपण के साथ सफाई अभियान भी चलाया गया, वही वार्ड नम्बर 3 के ओंकारेष्वर मन्दिर के गधेरे व सरकारी अस्पताल तक स्वछता व सफाई अभियान भी किया गया, इसके साथ पर्यावरण दिवस पर  ब्लॉक ऊखीमठ व आगनबाड़ी ऊखीमठ व कृषि विभाग में भी स्वछता अभियान चलाया गया। नगर पंचायत ऊखीमठ में जैव विविधता का गठन किया गया, जिसमें जैव विविधता में 6 सदस्य अंजना रावत, पूजा देवी, हरीश चंद्र, प्रदीप धरवारण व रविन्द्र रावत को जैव विविधता की जिम्मेदारी नगर के लिये सौपी गई, साथ ही 5 सदस्यो द्वारा अंजना रावत को जैव विविधता का अध्यक्ष चुना गया, इस समिति का गठन होने पर वन विभाग के उदय सिंह ने सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौपी। इस मौके पर उद्यान विभाग से अब्बल सिंह, पसुपालन विभाग से  मनोज चन्द्र जोसी, नवीन शैव, बबलू जंगली, विजेंद्र  देवचंद्र, दीपक रावत, क्षेत्र पंचायत मीना पुंडीर, अजय कुमार, परमबीर राणा, कुलदीप, आशीष राणा, बिहारी लाल धरवाण, नागेंद्र राणा, चंद्रशेखर कुमार, व सफाई कर्मचारी मुकेश, भोरी, परसुराम, क्षेत्रपाल, सुरजिता, सरोज देवी, सुंदर, आशीष, अमित, रोतल, कुलदीप, गौतम, समेत सफाई अभियान में मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇