सिक्योरिटी गार्ड की सर्तकता से पकड़ा गया शटरिंग चोर! युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज..

सिक्योरिटी गार्ड की सर्तकता से पकड़ा गया शटरिंग चोर! युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

 शटरिंग चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक
फोटो परिचय-रायवाला में शटरिंग चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक।
महेश पंवार/ रायवाला।
राजमार्ग 58 चैड़ीकरण का कार्य कर रही कंपनी उ0प्र0 सेतु निगम के सिक्योरिटी गार्ड की सर्तकता के चलते शटरिंग प्लेट चोरी करने वाला युवक को पकड़ा रंगे हाथ पकड़ लिया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने विक्रम को कब्जे में लेकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सेतु निगम के सुपरवाइजर विनोद कुमार शर्मा पुत्र सोहनलाल शर्मा सिक्योरिटी गार्ड प्रकाश सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी प्रतीतनगर रायवाला और अक्षय पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम तेजूपुर थाना भगवानपुर ने रायवाला थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि खांडगांव मोतीचूर के बीच हाइवे पर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होने पुलिस को बताया कि एक युवक वहां रखी शटरिंग की प्लेटों को चोरी कर अपने विक्रम संख्या यूके07 सी.बी 5370 में रख रहा था। इसी दौरान दोनों सिक्योरिटी गार्ड्स ने युवक को मौके पर ही दबोच लिया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर दीपक पुत्र राजवीर निवासी भानियावाला थाना डोईवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विक्रम को अपने कब्जे में ले लिया गया है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇