उत्तराखंड समाचार : मिनिस्ट्रियल संवर्ग ने पदोन्नति को लेकर महानिदेशक को भेजा ज्ञापन...

उत्तराखंड समाचार / नरेंद्र नगर। प्रदेश के शिक्षा विभाग में विभिन्न संवर्ग के पदोन्नति के पदों पर वर्षों से पदोन्नती न होने से गुस्साए ऐजुकेशन मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने अभिलंब पदोन्नति की मांग को लेकर जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ के माध्यम से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को ज्ञापन भेजा। संघ के प्रांतीय महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं एवं जिला अध्यक्ष अरविंद कंडारी के नेतृत्व में मिनिस्टीरियल कर्मियों ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ के माध्यम से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को ज्ञापन प्रेषित किया है।
फोटो- नरेन्द्रनगर में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कर्मचारी।
फोटो- नरेन्द्रनगर में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कर्मचारी। 
वाचस्पति रयाल
ज्ञापन में कहा गया है कि पदोन्नति करने को माननीय न्यायालय के आदेश के बावजूद भी कई वर्षो से पदोन्नति के आदेश नहीं किए गए हैं। प्रांतीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह गुसाईं और जिला अध्यक्ष अरविंद कंडारी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक के पदों पर माननीय न्यायालय के आदेश के बावजूद विगत कई बरसों से विभाग ने पदोन्नति के आदेश जारी नहीं किए इससे विभाग की अकर्मण्यता साफ झलकती है। गुसाईं और कंडारी ने कहा कि नियमों के मुताबिक पदोन्नति लेना कर्मचारियों का अधिकार है ,मगर विभाग कर्मचारियों को उनके अधिकारों से वंचित करना चाहता है, विभागीय अकर्मण्यता को देखते हुए प्रदेश संगठन ने गत 14 जून से चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर दी है, प्रदेश महामंत्री विरेंद्र गुसाईं का कहना है कि यदि 18 जून तक पदोन्नति की सूचियां विभाग जारी नहीं करता तो 19 जून को प्रदेश के समस्त एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश /मंडल /जनपदीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी और सदस्य निदेशालय में जबरदस्त धरना प्रदर्शन और घेराव जैसे कदम उठाने को बाध्य होगे। ज्ञापन देने वालों में विरेंद्र सिंह गुसाईं और अरविंद कंडारी के अलावा संजय लिंगवाल, मनीष थपलियाल ,आनंद मोहन भट्ट, गंगा प्रसाद तिवारी, अभिनंदन पंवार आदि थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇