कनैक्शन लगा नही और पहुंच गया बिजली का बिल, रायवाला में सौभाग्य योजना के तहत बड़ी गडबड़ी, छह माह पहले मीटर थमा कर चलते बने विधुतकर्मी
![]() |
| फोटो परिचय-एक साल से सौभाग्य योजना के विधुत मीटर हाथ में लिए खड़ा आवेदक। |
![]() |
| महेश पंवार |
रायवाला। पीएम मोदी की सौभाग्य योजना का उददेश्य हर घर बिजली पहुंचाने का था। योजना को समाप्त हुए तीन माह से अधिक समय बीत चुका है मगर आवेदनकर्ता आज भी विधुत मीटर हाथों में लिए उर्जा निगम के आने का इंतजार कर रहे है। उनका कहना है कि एक साल से अधिक समय हो चुका है मगर उनको कनेक्शन आज तक नही मिल पाया। इतना ही नही कुछ लोगों के कनेक्शन लगे बिना ही बिजली के बिल भी आने शुरू हो चुके है।
पीएम मोदी की हर घर बिजली पहुचाने की योजना सौभाग्य योजना का उर्जा निगम के अधिकारियों ने मजाक बनाया हुआ है। योजना को समाप्त हुए एक तीन माह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन विधुत कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले लोग आज भी उर्जा निगम की राह देख रहे हैं कि कब कोई उर्जा निगम का कर्मचारी आएगा और उनका विधुत कनेक्शन लगाएंगे, जी हां प्रतीतनगर में सौभाग्य योजना में बड़े स्त्र पर गड़बड़ी हुई है। मामले की कई बार जांच भी हुई तो निष्पक्ष जांच करने वाले अधिकारी को ही हटवा दिया गया। लोग उस समय चकित हो गए जब उनके घर बिजली का बिल तक पहुंच गया। ये वो लोग हैं जिनके घर पर सौभाग्य योजना के मीटर तो लगे दिखायी दे रहे हैं मगर उनमंे करंट आज तक नही दौड़ा है क्योंकि योजना के आरंभ में ही उनको मीटर तो थमा दिए गए थे मगर विधुत पोल से कनेक्शन जोड़ने वाले आजतक नही पहुंच पाए। प्रतीतनगर निवासी स्वाति राणा ने बीते वर्ष सौभाग्य योजना में बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था किया था।
![]() |
| फोटो परिचय-बिना कनेक्शन लगे ही घर पहुंच गया स्वाति राणा का विधुत बिल। |
एक साल में स्वाति के यहां न तो बिजली पहुंची और न ही कोई खंबा लगा। लेकिन एक साल के भीतर इतना जरूर हुआ कि स्वाति के घर 152 रुपये का बिल जरूर पहुंच गया। बिना कनेक्शन बिल आ जाने से स्वाति व उनका परिवार काफी परेशान है। छिद्दरवाला में सरेंद्र मिश्र को कनेक्शन नहीं मिला, लेकिन बिल घर पहुंच गया है। जगत सिंह, सिमरन पत्नी संदीप, सुनील पुत्र राम बहादुर को भी 10 महीने पहले मीटर थमा दिया गया था, लेकिन बिजली आज तक नहीं पहुंची। सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों के भरोसेपीएम मोदी कीसौभाग्य योजना को कैसे सफल बनाया जा सकता है। वहीं सौभाग्य योजना को लेकर विवादों में रहे उर्जा निगम के अधिकारी खुद ही अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं। कुछ दिन पहले कुछ लोगों द्वारा विवादों में रहे ऊर्जा निगम के अधिकारियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही है।


