देखिए एक्सक्लूसिव विडियोः जब पंचायत राज एक्ट संशोधन विधेयक पर प्रधान ने ली भाजपा विधायक की क्लास, विधायक बोले मैं भी विधेयक के विरोध मे!
राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग। पंचायत राज एक्ट संशोधन विधेयक पर भाजपा विधायकों को न थूकने को बन रहा न घुटने को, सरकार द्वारा पारित पंचायत राज एक्ट संशोधन विधेयक को लेकर अब पंचायत प्रतिनिधी भाजपा विधायकों को खरी खोटी सुना रहे हैं, ऐसे में दोराय पर खड़े भाजपा विधायक प्रधानों से कह रहे हैं कि वो भी एक्ट के खिलाफ हैं, वो अपनी ही सरकार द्वारा पारित पंपंचायत राज एक्ट संशोधन विधेयक के पक्ष में नही हैं।
पूरा मामला रूद्रप्रयाग के अगस्तमुनि में मंदाकिनी क्षेत्र पंचायत सदन का है जहाॅ भाजपा विधायक भरत चौधरी ओर कांग्रेस विधायक मनोज रावत भी बीडीसी की बैठक में मौजूद थे, ऐसे में सरकार द्वारा पारित पंचायत राज एक्ट संशोधन विधेयक का मामला पंचायत प्रतिनिधीयों ने उठाया, और वहाॅ मौजूद विधायकों को खूब खरी खोटी सुनाई, जिसके बाद भाजपा विधायक भरत चौधरी ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वो सरकार द्वारा पारित पंचायत राज एक्ट संशोधन विधेयक के पक्षधर नही है... देखिए पूरी विडियो कैसे प्रधान ने विधायक सांसदों को खरी-खोटी सुनाई...
देखें विडियोः जब पंचायत राज एक्ट संशोधन विधेयक पर प्रधान ने ली भाजपा विधायक की क्लास