उखीमठः कालीमठ घाटी व कोटमा क्षेत्र में हो रही है जीप टेक्सियों की भारी समस्या..

उखीमठ बाजार में गाड़ी का इंतजार करते स्थानीय लोग।
फोटो- उखीमठ बाजार में गाड़ी का इंतजार करते स्थानीय लोग।

 हरीश चन्द्र
उखीमठ। यात्रा सीजन शुरू होते ही कालीमठ घाटी व कोटमा में सवारी गाड़ियों की भारी किललत शुरू हो रही है जिसे कालीमठ घाटी व कोटमा क्षेत्र के ग्रामीणो को बड़ी समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है, ग्रामीणों को सवारी गाड़ी न मिलने के कारण ग्रामीणों को पैदल ही अपना सफर तय करना पड रहा है, ग्राम प्रधान कोटमा रामलाल ने बताया कि विगत यात्रा सीजन शुरू होते ही कालीमठ घाटी व कोटमा में भारी सवारी गाड़ियों की समस्या हो रही है उनका कहना है कि क्षेत्र में 25 सवारी गाड़ी चलती हैं  लोग सवारी गाड़ी न मिलने पर प्राईवेट गाड़ीयाॅ बुक कर अपने घर-गाॅव पहुच रहे हैं, वही कोटमा क्षेत्र के ग्रामीण हर रोज सुबह 6 बजे से स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार करते हैं परंतु गाड़ी न मिलने पर लोग परेशान हो जाते हैं, कई दिन तो लोग सुबह से शाम तक स्टेशन पर गाड़ी के इंतजार में खड़े रह जाते हंै पर उन्हे कोई वाहन नही मिलता, यात्रा पीक पर चढ़ते ही ये समस्या ओर बढ़ती जा रही है ग्राम प्रधान कोटमा का कहना है कि इस समन्ध में कई बार जिलाधिकारी व शासन प्रशासन को सूचित करने पर भी ये समस्या जस की तस बनी हुई है, आलम यह है कि इस गाड़ियों की समस्या से लोग अपने कार्य को सही तरह नही कर पा रहे है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇